Vijay rally stampede: करूर में शनिवार को आयोजित तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) प्रमुख और अभिनेता-नेता विजय की रैली एक बड़े हादसे में बदल गई. भीड़ बेकाबू हो गई और कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े.
हालात ऐसे बने कि विजय को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा और खुद पानी की बोतलें फेंककर लोगों को संभालने की कोशिश करनी पड़ी. घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आपात निर्देश जारी किए हैं.
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर गहरी चिंता जताई और तुरंत करूर के कलेक्टर, पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी और स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमणियन को अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया. उन्होंने पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले से मंत्री अन्बिल महेश को भी राहत कार्य में मदद के लिए लगाया है. सीएम ने पुलिस और डॉक्टरों से लोगों की हर संभव मदद करने को कहा और स्थिति को 'युद्ध स्तर' पर संभालने का निर्देश दिया है.
கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் கவலையளிக்கின்றன.
— M.K.Stalin - தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) September 27, 2025
கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி மயக்கமுற்று மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள பொதுமக்களுக்குத் தேவையான உடனடி சிகிச்சைகளை அளித்திடும்படி,
முன்னாள் அமைச்சர் @V_Senthilbalaji, மாண்புமிகு அமைச்சர் @Subramanian_Ma அவர்களையும் - மாவட்ட…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, विपक्षी दलों ने भी घटना पर चिंता जताई है. खुद विजय ने बाद में भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की और सत्ताधारी डीएमके सरकार पर करूर एयरपोर्ट वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया.
தமிழ்நாட்டின் கரூரில் ஓர் அரசியல் பேரணியின் போது நிகழ்ந்த துயரமான சம்பவம் மிகவும் வருத்தம் அளிக்கிறது. இந்த நிகழ்வில், தங்கள் அன்பிற்குரியவர்களை இழந்தவர்களின் குடும்பத்தினருக்கு எனது இரங்கல்களைத் தெரிவித்துக் கொள்கிறேன். இந்தக் கடினமான காலகட்டத்தில் அவர்கள் மன வலிமையைப் பெற…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
विशेष रूप से तैयार किए गए अभियान बस से भाषण दे रहे विजय ने जैसे ही देखा कि भीड़ में लोग बेहोश हो रहे हैं, उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने शोर मचाकर ध्यान दिलाया कि कई लोग गिर पड़े हैं और बच्चे लापता हो सकते हैं. इसके बाद विजय ने पानी की बोतलें भीड़ की तरफ फेंकनी शुरू कर दीं और बार-बार पुलिस से मदद की अपील करते रहे.
भीड़ इतनी ज्यादा घनी हो गई थी कि एंबुलेंस को रास्ता बनाने में भारी दिक्कत हुई. कई बेहोश लोगों को कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मिलकर पास के अस्पतालों तक लेकर गए. बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. करूर जिले में स्थित अस्पतालों में भीड़ लग गई और डॉक्टरों को तुरंत आपात प्रबंधन करना पड़ा.