GST 2.0 देश के लिए समर्थन और विकास की डबल डोज', PM मोदी ने जीएसटी सुधारों को लेकर दी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के दौरान इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का दोहरा धमाका करने का वादा किया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 देश के समर्थन और विकास के लिए एक दोहरी खुराक है.
पीएम मोदी ने नए जीएसटी रिफॉर्म की तारीफ करते हुए पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST काउंसिल द्वारा मंजूर किए गए बड़े सुधारों की सराहना की. उन्होंने इसे आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा फैसला बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जीएसटी अब अधिक सरल और आसान हो गया है. जीएसटी में दो दरें रह गयी हैं- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत. जीएसटी 2.0 देश के समर्थन और विकास के लिए एक दोहरी खुराक है, उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन लागू किए जाएंगे.
मोदी ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के दौरान इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का दोहरा धमाका करने का वादा किया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 देश के समर्थन और विकास के लिए एक "दोहरी खुराक" है.
जीएसटी सुधारों से छात्रों, किसानों और युवाओं को लाभ
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत की प्रगति में सहायता के लिए जीएसटी सुधार लाए गए हैं. जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फैसले से गरीब, नव मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग की महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं को विशेष रूप से लाभ होगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे व्यापार करने में आसानी होगी और रोजगार एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुधारों के बाद नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा तथा उपभोग और विकास को नए सिरे से बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों के माध्यम से भारत की जीवंत अर्थव्यवस्था में पांच नए रत्न (पंच रत्न) जुड़ गए हैं.
जीएसटी में अब दो स्लैब
बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए जीएसटी स्लैब की घोषणा की. GST काउंसिल ने 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए हैं, और सिर्फ 5% और 18% की दरें रखी हैं. ये बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे.
और पढ़ें
- 'मेरी है, मैं जिसे चाहूं दान करूं', प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की पेशकश पर ट्रोल होने के बाद बोले राज कुंद्रा
- कोल्ड ड्रिंक्स 'महापाप' और मिठाइयां 'आवश्यक'! जानें जीएसटी के नए टैक्स स्लैब पर क्यों छिड़ा विवाद
- फरीदाबाद-गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में बादल बरसने से बाढ़ और होगी विकराल, IMD की चेतावनी