menu-icon
India Daily

फरीदाबाद-गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में बादल बरसने से बाढ़ और होगी विकराल, IMD की चेतावनी

दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को राजधानी के कई हिस्सों और आसपास के जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित हरियाणा के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इस बीच, यमुना नदी 207 मीटर के खतरे के निशान को पांचवीं बार पार कर चुकी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
havy rain
Courtesy: Web

दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून इस बार पूरी ताकत के साथ सक्रिय है. लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले घंटों में बारिश का दौर और तेज हो सकता है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण और नई दिल्ली जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई है. इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, दिल्ली के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें हल्की बारिश और गरज के साथ छींटों की संभावना जताई गई है.

एनसीआर में बहुत भारी बारिश की चेतावनी

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, करनाल, पानीपत और सोनीपत में अगले तीन घंटों के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

यमुना नदी खतरे के निशान के पार

दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है. नदी ने 207 मीटर के खतरे के निशान को पांचवीं बार पार कर लिया है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.

बारिश से बिगड़े हालात

बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं सड़कों पर जलभराव और जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और लोगों को दैनिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने राहत दलों को अलर्ट पर रखा है और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.