नई दिल्ली: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक दोनों सदनों से पास हो गया है. तमाम क्षेत्रीय दल समेत कांग्रेस पार्टी महिला आरक्षण बिल में ओबीसी के लिए अलग आरक्षण देने की मांग को मुद्दा बना रहे है. इसके साथ-साथ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जातिवार जनगणना की मांग पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं. चुनावी मौसम में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के आवास न्याय सम्मेलन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “पीएम मोदी जहां भी जाते हैं. ओबीसी वर्ग की बात करते हैं. कांग्रेस पार्टी के पास हर जाति के लोगों का डाटा है. उसमें भारत में किस जाति के कितने लोग हैं. सब ब्यौरा कांग्रेस पार्टी के पास है. जातिवार डाटा केंद्र सरकार के पास भी है, लेकिन पीएम मोदी वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते. जब मैंने संसद में जातिय जनगणना की बात की तो कैमरा घुमा दिया.जैसे ही हमारी सरकार आएगी, हम जातीय जनगणना कराएंगे"
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "इस समय देश में दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है. बीजेपी रिमोट कंट्रोल को चोरी-छिपे दबाती है. जब हम कैमरा के सामने रिमोट कंट्रोल दबाते हैं तो किसानों के खाते में पैसा चला जाता है.अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं. जब पीएम नरेंद्र मोदी चोरी चुपके कंट्रोल दबाते हैं तो अदाणी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है. जब दोबारा दबाते हैं अदाणी को रेलवे का कांट्रैक्ट मिल जाता है फिर दबाते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है. आपका जल, जंगल, जमीन उनके छुपे बटन से अडानी के हवाले हो जाता हैं"
कांग्रेस का रिमोट vs BJP का रिमोट pic.twitter.com/7Xl02tbxOf
— Congress (@INCIndia) September 25, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि "मैंने एक आंकड़ा निकाला है. हिंदुस्तान की सरकार को एमपी नहीं चलाते, हिंदुस्तान की सरकार को सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलाते हैं. हर विभागों के 90 सेकेट्री हर योजना पर फैसला लेते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के इन 90 लोगों में ओबीसी के केवल 3 लोग हैं"
यह भी पढ़ें: Watch: जब ट्रेन में आम लोगों के बीच अचानक बैठे नजर आए राहुल गांधी, जानें फिर क्या हुआ?