menu-icon
India Daily

Watch: जब ट्रेन में आम लोगों के बीच अचानक बैठे नजर आए राहुल गांधी, जानें फिर क्या हुआ?

Rahul Gandhi Train Journey: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे है. ट्रेन के अंदर राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Watch: जब ट्रेन में आम लोगों के बीच अचानक बैठे नजर आए राहुल गांधी, जानें फिर क्या हुआ?

Rahul Gandhi Train Journey: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अलग अंदाज में नजर आ रहे है. कुछ दिन पहले कुली की ड्रेस में नजर आए राहुल गांधी ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों का सामान उठाने वाले कुलियों से मुलाकात की थी. उस तस्वीर के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें राहुल गांधी ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे है. ट्रेन के अंदर राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्री उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं.

राहुल गांधी ने ट्रेन से किया सफर, जानीं लोगों की समस्याएं

राहुल गांधी बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रायपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी. इसी दौरान राहुल गांधी ने स्लीपर ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर किया. इस दौरान ट्रेन में उनके साथ छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं. राहुल गांधी ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह सफर किया और घूम-घूमकर लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीटर पर राहुल गांधी की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि "बिलासपुर से रायपुर जननायक राहुल गांधी"

आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया अंदाज

बीते कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. जहां इस दौरान उन्‍होंने कुलियों से बातचीत की और उनकी वर्दी पहनकर सामान भी उठाया था. इससे पहले राहुल ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों से भी मिल चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एक सब्जी विक्रेता और उनकी पत्नी को अपने घर बुलाया था. उनके साथ लंच किया था और बातचीत की थी. इसके साथ ही हरियाणा के किसान महिलाओं को  अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में विधायकों के अयोग्यता मामले में सुनवाई की तारीख तय, जानें UBT और शिंदे गुट ने क्या दी दलीलें?