menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिंदा बचे युवक से मिले PM मोदी, बोले– 'तुम पर भगवान की विशेष कृपा है'

Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद अस्पताल में एयर इंडिया दुर्घटना के 'चमत्कारी जीवित बचे व्यक्ति' से बात की और उनका हाल जाना. पीएम मोदी ने उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
pm modi talk to ahemdabad plane crash survivor
Courtesy: social media

Ahmedabad Plane Crash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा कर विमान हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने उस शख्स से भी मुलाकात की जिसे 'चमत्कारी सर्वाइवर' कहा जा रहा है.

एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के हादसे के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, उन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस भयानक हादसे में 242 यात्रियों में से केवल 11-A सीट पर बैठे विश्वास कुमार रमेश ही जीवित बचे. न केवल वो बचे, बल्कि वे जलते हुए विमान के मलबे से खुद पैदल बाहर निकले, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

पीएम मोदी शनिवार को अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने विश्वास कुमार से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया. सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने उन्हें देखते ही कहा – 'तुम पर भगवान की विशेष कृपा है. पूरा देश तुम्हारी बहादुरी की मिसाल देगा.' विश्वास कुमार हादसे के बाद मानसिक रूप से बेहद आहत हैं, लेकिन उनके जीवित लौटने की खबर ने पूरे देश को थोड़ी राहत जरूर दी है.

विमान बना आग का गोला

लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 में लंबी दूरी तय करने के लिए पूरी तरह ईंधन भरा गया था. हादसे के तुरंत बाद टकराव के साथ ही आग की भीषण लपटें उठीं. चश्मदीदों के मुताबिक, विमान ने जैसे ही ज़मीन को छुआ, पूरा इलाका आग की चपेट में आ गया.

विमान हादसे की जांच जारी

DGCA और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) इस हादसे की जांच कर रहे हैं. फ्लाइट का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और शुरुआती जांच में इंजन फेल, बर्ड हिट और टेक्निकल फॉल्ट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर विश्वास कुमार को ‘मिरैकल मैन’ कहा जा रहा है. उनकी कहानी को लोग प्रेरणादायक मान रहे हैं. प्रधानमंत्री की मुलाकात ने उनके साहस को और संबल दिया है.