menu-icon
India Daily

सबके बस की बात नहीं... 10 साल बाद 'अंगूरी भाभी' बनकर लौटीं शिल्पा शिंदे, शुभांगी की एक्टिंग पर क्या कहा?

भाभीजी घर पर हैं में पहली अंगूरी भाभी रहीं शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के लंबे समय तक इस किरदार को निभाने पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कॉमेडी की चुनौती और किसी स्थापित रोल में काम करने के दबाव पर खुलकर बात की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shinde -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: भाभीजी घर पर हैं भारतीय टेलीविजन के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में गिना जाता है. अपने हल्के फुल्के हास्य, दमदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों की वजह से यह शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के कई किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं, जिनमें अंगूरी भाभी का नाम सबसे ऊपर आता है

अंगूरी भाभी का किरदार अपनी मासूमियत, देसी अंदाज और भोली बातों के लिए जाना जाता है. इस रोल को सबसे पहले शिल्पा शिंदे ने निभाया था. उनके अंदाज और कॉमिक टाइमिंग ने अंगूरी भाभी को घर घर में मशहूर कर दिया. हालांकि शो छोड़ने के बाद यह किरदार शुभांगी अत्रे ने संभाला और उन्होंने इसे करीब एक दशक तक निभाया

अंगूरी भाभी के रोल पर क्या बोलीं शिल्पा शिंदे

हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के काम को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'देखिए एक एक्टर के तौर पर मैंने उस वक्त भी बोला था जब कंट्रोवर्सी चल रही थी बहुत साफ साफ उसने काम अच्छा किया है अच्छी एक्ट्रेस है लेकिन कॉमेडी सबके बस की बात नहीं है.' शिल्पा ने साफ किया कि उन्होंने कभी शुभांगी की मेहनत या टैलेंट पर सवाल नहीं उठाया. 

शिल्पा शिंदे का मानना है कि कॉमेडी सबसे मुश्किल जॉनर में से एक है. उन्होंने आगे कहा, और उसके बाद किसी को कॉपी करना वो बहुत मुश्किल है बहुत प्रेशर होता है.
उनका इशारा इस बात की ओर था कि जब कोई कलाकार पहले से पॉपुलर रोल को निभाता है तो उस पर तुलना का भारी दबाव रहता है.

कॉपी और ओरिजिनल की बहस

शिल्पा ने यह भी कहा कि किसी स्थापित किरदार की नकल करने पर कलाकार चाहकर भी पूरी तरह स्वतंत्र नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, अगर शुभांगी ने कोई ओरिजिनल कैरेक्टर किया होता तो शायद उन्हें और ज्यादा फेम मिलता. उनके मुताबिक चाहे एक्टिंग कितनी भी अच्छी क्यों न हो, दर्शकों को अक्सर वह किरदार कॉपी जैसा ही लगता है

दूसरी ओर शुभांगी अत्रे भी इस किरदार को लेकर हमेशा सम्मान की बात करती रही हैं. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं अब यह रिप्लेसमेंट गेम खत्म कर रही हूं. उन्होंने अपनी मां से हुई बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें यह किरदार एक जिम्मेदारी की तरह सौंपा गया था.