menu-icon
India Daily

'वंदे मातरम् को राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है', कोलकाता से बोले PM मोदी; बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को किया नमन

अपने भाषण में पीएम मोदी ने वंदे मातरम् को राष्ट्र निर्माण का मंत्र बताते हुए बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया और बंगाल के विकास के लिए बीजेपी को एक मौका देने की अपील की.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
PM Modi Kolkata Rally Speech Vande Mataram Nation Building
Courtesy: Pinterest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रस्तावित रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण उनका हेलीकॉप्टर वहां लैंड नहीं कर सका. सुरक्षा कारणों को देखते हुए वे कोलकाता एयरपोर्ट लौट आए. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से ही वर्चुअली रैली को संबोधित किया और कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से शामिल न हो पाने पर जनता से माफी मांगी.

वर्चुअल संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का जिक्र करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मौसम की वजह से उन्हें यह तरीका अपनाना पड़ा, लेकिन उनका जुड़ाव और भावनाएं लोगों के साथ पूरी तरह बनी हुई हैं. पीएम मोदी का यह संबोधन राजनीतिक के साथ-साथ भावनात्मक संदेशों से भी भरा रहा.

वंदे मातरम् को बताया राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा

प्रधानमंत्री मोदी ने महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि वंदे मातरम् ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का मंत्र था. उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि वंदे मातरम् को केवल नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा बनाया जाए. पीएम ने कहा कि यह मंत्र देशवासियों को एकजुट करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करता है.

ट्रेन हादसे पर जताया शोक

पीएम मोदी ने रैली में शामिल होने आ रहे कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की ट्रेन हादसे में मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि इस कठिन समय में केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री ने इसे पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए पीड़ादायक क्षण बताया.

केंद्र सरकार की नीतियों का किया जिक्र

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. उन्होंने जीएसटी का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे बंगाल समेत पूरे देश को राहत मिली है. पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान जीएसटी से मिले लाभों को भी रेखांकित किया.

बंगाल के विकास पर बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है और बिहार ने बंगाल को रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि बंगाल को जंगलराज से मुक्त होना होगा और यह आवाज हर वर्ग से उठ रही है. पीएम ने दोहराया कि वे पूरे दिल से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है.

बीजेपी को मौका देने की अपील

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाएं राज्य सरकार की वजह से अटकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोध अलग बात है, लेकिन विकास को रोकना जनता के हित में नहीं है. प्रधानमंत्री ने लोगों से बीजेपी को एक मौका देने, डबल इंजन सरकार बनाने और बंगाल के तेज विकास का भरोसा दिलाया.