अहमदाबाद विमान हादसे की आखिरी 33 सेकेंड्स की कहानी


Anvi Shukla
2025/06/13 10:18:16 IST

टेक-ऑफ की मंजूरी

    1:34 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टेक-ऑफ की अनुमति मिल गई, सब कुछ सामान्य प्रक्रिया में था.

Credit: AI generated

उड़ान की तैयारी

    1:30 बजे एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना होने को तैयार थी.

Credit: AI generated

रनवे की ओर बढ़ी फ्लाइट

    1:31 बजे विमान ने पार्किंग से निकलकर रनवे 28 की ओर मूवमेंट शुरू किया, सब सामान्य लग रहा था.

Credit: AI generated

उड़ान की शुरुआत

    दोपहर 1:38 बजे विमान ने उड़ान भरी लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही 'मेडे' कॉल दे दी गई.

Credit: AI generated

खतरे की पहली झलक

    विमान 625 फीट की ऊंचाई तक गया लेकिन फिर तेजी से नीचे गिरने लगा, यह बेहद असामान्य था.

Credit: social media

टकराव और आग का गोला

    1:39 बजे विमान BJ मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंशियल क्वार्टर्स से टकराया और धमाके के साथ आग का गोला बन गया.

Credit: social media

ब्लैक बॉक्स देगा जवाब?

    ब्लैक बॉक्स से पता चलेगा कि टेक्निकल फॉल्ट था या इंसानी लापरवाही, सभी एंगल्स पर जांच जारी है.

Credit: social media

उठते सवाल

    क्या दोनों इंजन फेल हुए? कहीं खराब ईंधन या बर्ड हिट की आशंका तो नहीं?

Credit: social media

देश में शोक की लहर

    265 से अधिक मौतें हुईं. परिवार, मेडिकल स्टाफ और पूरा देश इस भयावह हादसे से सदमे में है.

Credit: social media
More Stories