menu-icon
India Daily

रेलवे का बड़ा कदम, दिल्ली-मुंबई के लिए अहमदाबाद से चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

Western Railway Special Trains: लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त के बाद यात्रियों की आवाजाही को कम करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने गुरुवार को अहमदाबाद से दिल्ली और मुंबई के लिए दो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Western Railway Special Trains

Western Railway Special Trains: सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन जा रही फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे के बाद यात्रियों की आवाजाही को कम करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने गुरुवार को अहमदाबाद से दिल्ली और मुंबई के लिए दो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं. 
 
रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेनें: रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि एक ट्रेन गुरुवार रात अहमदाबाद से रवाना हुई और यह शुक्रवार (आज) दोपहर 2.45 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन शुक्रवार को दिल्ली से अहमदाबाद के लिए वापसी यात्रा पर रवाना होगी और शनिवार को अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. 

दूसरी ट्रेन की बात करें तो यह गुरुवार रात अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हुई और शुक्रवार सुबह अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचेगी. यह शुक्रवार रात को मुंबई से अहमदाबाद लौटेगी. 

बता दें कि दुर्घटना के बाद वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात सरकार की सहायता करने के लिए भी कदम उठाएं हैं। रेलवे ने राहत और बचाव कार्य में मदद करने के लिए चिकित्सा कर्मियों और आरपीएफ कर्मचारियों के साथ अपनी आपदा प्रबंधन टीम भी भेजी है.

ये हैं ट्रेनों की डिटेल्स: 

पहली ट्रेन: अहमदाबाद–दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (09497/09498)

ट्रेन 09497 (अहमदाबाद से दिल्ली)

  • प्रस्थान: 12 जून की रात 11:45 बजे

  • पहुंचने का समय: 13 जून दोपहर 2:30 बजे

ट्रेन 09498 (दिल्ली से अहमदाबाद)

  • प्रस्थान: 13 जून को शाम 5:30 बजे

  • पहुंचने का समय: 14 जून सुबह 8:30 बजे

रूट: महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट
कोच: AC 3-टियर

दूसरी ट्रेन: अहमदाबाद–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (09494/09493)

ट्रेन 09494 (अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल)

  • प्रस्थान: 12 जून की रात 11:55 बजे

  • पहुंचने का समय: 13 जून सुबह 8:10 बजे

ट्रेन 09493 (मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद)

  • प्रस्थान: 13 जून को सुबह 11:10 बजे

  • पहुंचने का समय: 13 जून को शाम 7:30 बजे

रूट: आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरिवली
कोच: AC 3-टियर और AC चेयर कार

बुकिंग शुरू: 

इन सभी ट्रेनों की बुकिंग अब चालू हो चुकी है. यात्री अपने नजदीकी PRS काउंटर या IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.