menu-icon
India Daily

'पार्टी में नितिन नबीन बॉस हैं, मैं सिर्फ कार्यकर्ता हूं', नए BJP अध्यक्ष पर बोले पीएम मोदी- VIDEO

बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार संभालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और पार्टी अनुशासन, संगठनात्मक मजबूती तथा अगले 25 वर्षों की जिम्मेदारी पर जोर दिया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'पार्टी में नितिन नबीन बॉस हैं, मैं सिर्फ कार्यकर्ता हूं', नए BJP अध्यक्ष पर बोले पीएम मोदी- VIDEO
Courtesy: ani

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठनात्मक अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी का मजबूत संदेश दिया. बीजेपी मुख्यालय में आयोजित ‘संगठन पर्व’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई दी. अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में पद से ऊपर संगठन होता है. उन्होंने नितिन नबीन को पार्टी का ‘बॉस’ बताते हुए खुद को एक सामान्य कार्यकर्ता कहा.

संगठन पर्व में अनुशासन का संदेश

नई दिल्ली में आयोजित संगठन पर्व कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की असली ताकत उसका अनुशासन और संगठन है. उन्होंने कहा कि पार्टी में पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी मायने रखती है. इसी भावना को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के मामलों में नितिन नबीन बॉस हैं और वे स्वयं एक कार्यकर्ता की भूमिका में हैं.

नए अध्यक्ष की बढ़ी जिम्मेदारी

पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नबीन अब केवल बीजेपी के अध्यक्ष नहीं हैं, बल्कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है. उन्होंने भरोसा जताया कि नितिन नबीन इस भूमिका को कुशलता से निभाएंगे और गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करेंगे. प्रधानमंत्री ने इसे संगठन के लिए बेहद अहम चरण बताया.

यहां देखें वीडियो

अगले 25 साल और विकसित भारत का लक्ष्य

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने देश के भविष्य की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्ष भारत के लिए निर्णायक होंगे. उन्होंने कहा कि यही वह कालखंड है जिसमें विकसित भारत का निर्माण होना है. पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि इस महत्वपूर्ण दौर की शुरुआत में नितिन नबीन बीजेपी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए संगठन को नई दिशा देंगे.

यहां देखें वीडियो

नई पीढ़ी का नेतृत्व

पीएम मोदी ने नितिन नबीन को नई पीढ़ी का प्रतिनिधि बताया. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन उस पीढ़ी से आते हैं जिसने रेडियो के दौर से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक का सफर देखा है. यह अनुभव उन्हें बदलते समय के अनुरूप संगठन को ढालने में मदद करेगा. उन्होंने इसे युवाओं से जुड़ने का एक बड़ा अवसर बताया.

बीजेपी के संगठनात्मक सफर की झलक

प्रधानमंत्री ने बीजेपी के संगठनात्मक इतिहास को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी शून्य से शिखर तक पहुंची. बाद में वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने पंचायत से संसद तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई.