नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी को आज यानी मंगलवार को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया. नितिन नवीन ने आज औपचारिक रूप से भाजपा अध्यक्ष का पद संभाल लिया. इसी के साथ जेपी नड्डा अपने पदभार से मुक्त हो गए.
भाजपा मुख्यालय में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले नितिन नवीन ने दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दौरा किया. उन्होंने झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इसके साथ ही वह गुरुद्वारा बंगला साहिब भी पहुंचे. इस दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी मौजूद रहे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह दौरा उनके नए दायित्व की शुरुआत से पहले आशीर्वाद लेने का प्रतीकात्मक कदम था.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही नितिन नवीन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, उन्हें Z-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के प्रशिक्षित कमांडो तैनात रहेंगे. यह सुरक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो की खतरे की आशंका रिपोर्ट के आधार पर कुछ दिन पहले ही दी गई थी. शीर्ष पद संभालने के बाद यह कदम सुरक्षा दृष्टि से अहम माना जा रहा है.
45 वर्ष की उम्र में नितिन नवीन भाजपा के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. वह दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व विधायक नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं. नितिन नवीन बिहार के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं और उनकी पहचान एक अजेय उम्मीदवार के रूप में रही है. उन्होंने वर्ष 2006 में अपना पहला उपचुनाव करीब 60 हजार मतों के बड़े अंतर से जीता था.
हाल ही में उन्होंने 51 हजार से अधिक मतों से विधानसभा चुनाव जीतकर अपना नवीनतम कार्यकाल शुरू किया. नवीन का यह चुनाव उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किए जाने के एक महीने से अधिक समय बाद हुआ. उस समय वह बिहार सरकार में सड़क निर्माण और शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जिससे बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया.