नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम और पश्चिम बंगाल दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. पीएम मोदी शनिवार शाम असम पहुंचे थे और रात वहीं रुके. रविवार सुबह करीब 11 बजे वे असम के कालियाबोर पहुंचेंगे. यहां वे कई अहम विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे, जहां भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और जनसभा प्रस्तावित है.
कालियाबोर में प्रधानमंत्री मोदी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना करीब 6,950 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी. यह राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ट्रैफिक जाम को कम करना और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास वन्यजीवों की सुरक्षा करना है. मानसून के दौरान यह गलियारा जानवरों की सुरक्षित आवाजाही में मदद करेगा.
Looking forward to being in Kaliabor, Assam today for the Bhoomi Poojan of key development works, including the 35 km elevated corridor across Kaziranga. This will go a long way in safeguarding animals, particularly in the monsoon season. During the programme, Amrit Bharat trains… pic.twitter.com/bd8X4MTEfI
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2026
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर कुल 86 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा शामिल है, जो राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर से गुजरेगा. इसके अलावा 21 किलोमीटर का बाईपास और मौजूदा सड़क के 30 किलोमीटर हिस्से को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन किया जाएगा. यह परियोजना पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है.
यह कॉरिडोर नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगा. इससे ऊपरी असम, खासकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से संपर्क बेहतर होगा. सड़क सुरक्षा में सुधार आएगा और यात्रा का समय कम होगा. और साथ ही मानव और वन्यजीवों के बीच होने वाले टकराव की घटनाएं भी घटेंगी. जाखलबंधा और बोकाखाट में बाईपास बनने से शहरों की भीड़ भी कम होगी.
प्रधानमंत्री इस दौरान दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें डिब्रूगढ़ से लखनऊ के गोमती नगर तक चलने वाली ट्रेन और कामाख्या से रोहतक तक की ट्रेन शामिल हैं. इन ट्रेनों से पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा.
दोपहर करीब 3 बजे प्रधानमंत्री असम से पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. यहां वे सिंगूर के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा रेलवे कनेक्टिविटी समेत करीब 830 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.