NDA को मिली जीत की बधाई, विपक्ष बोला हमसे कोई नहीं छीन सकता; पढ़ें PM मोदी समेत बड़े नेताओं के रिएक्शन
Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. NDA बहुत हासिल कर रहा है. ऐसे में उन्हें बधाई मिल रही है. आइये जानें पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं ने रिजल्ट पर क्या कहा?

2024 Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम सामने आने लगे हैं. शाम को 7 बजे तक 227 सीटों के नतीजे साफ हो गए. इसमें BJP ने 120 सीटें जीत ली है. वहीं NDA के खाते में 292 सीटें आती हुई नजर आ रही हैं. देश में अब ये मानकर चला जा रहा है कि भाजपा समर्थित गठबंधन सरकार बना लेगी. ऐसे में NDA के खेमे में जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हो गया है. वहीं इंडिया गठबंधन के दल भी जीत का दावा करने लगे हैं. आइये जानें किस नेता ने परिणाम पर क्या कहा?
बता दें 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को हुआ था. इसके बाद से उसी शाम को एग्जिट पोल आए. इसमें NDA को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा था. हालांकि, रिजल्ट इसके काफी अलग हैं. आइये ऐसे में जानें नेताओं के रिएक्शन...
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा 'देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.'