menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने केरल में सबरीमाला के जरिए सत्ताधारी LDF पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों बताया 'मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में बीजेपी रैली से केरल में चुनावी शंखनाद किया. सबरीमाला में सोने के कथित नुकसान की जांच का वादा किया और निगम जीत को बड़े राजनीतिक बदलाव की शुरुआत बताया.

Kanhaiya Kumar Jha
पीएम मोदी ने केरल में सबरीमाला के जरिए सत्ताधारी LDF पर साधा निशाना, कांग्रेस को क्यों बताया 'मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस'
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित बीजेपी के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य की सत्ताधारी पार्टी LDF पर जोरदार हमला बोला. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने सबरीमाला मंदिर से जुड़े कथित सोने के नुकसान की जांच का वादा किया. साथ ही तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की जीत को केरल में व्यापक राजनीतिक परिवर्तन का संकेत बताया. अपने भाषण में उन्होंने वाम मोर्चा और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा.

पुथरिकंदम मैदान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि केरल में बीजेपी की सरकार बनती है तो सबरीमाला मंदिर से जुड़े सोने के कथित नुकसान की पूरी जांच कराई जाएगी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दोषियों को जेल भेजा जाएगा और यह उनकी गारंटी है. मोदी ने कहा कि बीजेपी की भगवान अयप्पा में गहरी आस्था है और मंदिर की परंपराओं से कोई समझौता नहीं होगा.

वाम सरकार पर परंपराओं को कमजोर करने का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि मौजूदा वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार ने सबरीमाला मंदिर की सदियों पुरानी परंपराओं को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं की अनदेखी की गई और धार्मिक विश्वासों को राजनीतिक चश्मे से देखा गया. मोदी ने इसे आस्था के साथ अन्याय बताया और कहा कि बीजेपी ऐसी मानसिकता के खिलाफ खड़ी है.

कांग्रेस और वाम मोर्चे पर तीखा हमला

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस (MMC) कहकर संबोधित किया. उनका कहना था कि कांग्रेस और वाम मोर्चा, दोनों ही केरल में भ्रष्टाचार और कुशासन के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने दावा किया कि जनता अब इन दोनों गठबंधनों से मुक्ति चाहती है और विकल्प के रूप में बीजेपी को देख रही है.

तिरुवनंतपुरम जीत को बताया बदलाव का संकेत

प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि चार दशकों से अधिक समय से वामपंथियों के कब्जे वाले इस निगम में बीजेपी की सफलता राज्य में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत है. उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद से सफर शुरू किया था, वैसे ही केरल में भी एक शहर से नई शुरुआत हो रही है.

विकास और भरोसे का संदेश

मोदी ने आरोप लगाया कि एलडीएफ और यूडीएफ ने वर्षों तक तिरुवनंतपुरम की उपेक्षा की और बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी की टीम शहर को एक आदर्श मॉडल सिटी बनाने के लिए काम करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लिए तिरुवनंतपुरम एक उदाहरण बनेगा और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.