Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM Modi का राष्ट्र के नाम संबोधन, क्या कहा प्रधानमंत्री ने?
Operation Sindoor: भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रतिशोध लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन के बाद देश को संबोधित किया.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देश को संबोधित किया तो वहीं पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपना प्रस्तावित क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड का दौरा भी रद्द कर दिया है. मौजूदा हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने सुरक्षा से जुड़ी बैठकों को प्राथमिकता दी है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अब लगातार सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठकें कर रहे हैं और सैन्य कार्रवाई की बारीक समीक्षा कर रहे हैं.
सीसीएस की बैठक लेंगे पीएम, ऑपरेशन की समीक्षा जारी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठकों में शामिल हो रहे हैं और 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रगति व परिणामों की समीक्षा कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, पीएम खुद हालात की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की रणनीति पर सेना और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष सम्मेलन में साझा किया भारत का विजन
हालांकि देश में तनावपूर्ण स्थिति है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्ष अन्वेषण पर आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों को दुनिया के सामने रखा. पीएम मोदी ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ''अंतरिक्ष सिर्फ एक मंजिल नहीं है, यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है. हमारी अंतरिक्ष यात्रा 1963 में एक छोटे रॉकेट लॉन्च से शुरू हुई थी और आज हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने वाले पहले देश बन गए हैं. हमारे रॉकेट सिर्फ पेलोड नहीं, बल्कि 1.4 बिलियन भारतीयों के सपने लेकर चलते हैं.''
चंद्रयान मिशनों पर पीएम का रिएक्शन
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के चंद्र मिशनों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''चंद्रयान-1 ने चांद पर पानी की खोज में अहम योगदान दिया और चंद्रयान-2 भी एक सफल मिशन रहा. ये मिशन भारत के वैज्ञानिक सामर्थ्य का प्रतीक हैं.''
ऑपरेशन सिंदूर से देश में राहत की लहर
बताते चले कि बुधवार तड़के भारतीय वायुसेना द्वारा अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' में 80 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. इस सटीक कार्रवाई के बाद देश की जनता में खुशी की लहर है. खासतौर पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों के लिए यह एक सुकून देने वाला पल रहा, जिसे वे न्याय के तौर पर देख रहे हैं.
Also Read
- Operation Sindoor: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह? जिन्होंने दुनिया को दी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में A to Z जानकारी?
- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम बदले के लिए पीएम मोदी ने दिया ये कोडनेम, जानें देश को क्यों देना चाहते थे खास संदेश?
- Operation Sindoor ने बदले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के सुर, परमाणु हमले की धमकी देने वाले ख्वाजा मुहम्मद आसिफ करने लगे शांति की बात