menu-icon
India Daily

सेना दिवस परेड समारोह को छोटे शहरों तक ले जाने की योजना: जनरल द्विवेदी

15 जनवरी (भाषा) थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि वे सेना दिवस परेड कार्यक्रम को छोटे शहरों में ले जाने की योजना बना रहे हैं और संभावित आयोजन स्थलों के रूप में गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर और भोपाल को चुना गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Army Day 2025
Courtesy: Twitter

पुणे: 15 जनवरी (भाषा) थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि वे सेना दिवस परेड कार्यक्रम को छोटे शहरों में ले जाने की योजना बना रहे हैं और संभावित आयोजन स्थलों के रूप में गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर और भोपाल को चुना गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

जनरल द्विवेदी महाराष्ट्र के पुणे में ‘बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप (बीईजी) एंड सेंटर’ में आयोजित सेना दिवस परेड के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. यह सेंटर सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है.

भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को देश के सशस्त्र बलों और उनके द्वारा दिए गए बलिदानों के सम्मान में मनाया जाता है.

एक सवाल के जवाब में जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना दिवस परेड समारोह को छोटे शहरों तक ले जाने की योजना है. उन्होंने कहा, ‘हमने गुवाहाटी, जयपुर, भोपाल और जबलपुर को चुना है. एक समिति उन स्थानों पर गौर करेगी जहां अगली परेड आयोजित करने के लिए सर्वोत्तम परिवेश उपलब्ध होगा.’

जनरल द्विवेदी ने कहा, ‘हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए स्थानीय रक्षा उत्पादन कंपनियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाली झांकी और पूर्व सैन्यकर्मियों की पैदल टुकड़ियों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं.’

आत्मनिर्भर भारत पहल पुणे में सेना दिवस परेड की प्रमुख विशेषताओं और थीम में से एक थी. इस बारे में पूछे जाने पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को तीन महत्वपूर्ण दृष्टिकोणों से समझा जाना चाहिए. इनमें प्रत्येक भारतीय की मानसिक आत्मनिर्भरता, औद्योगिक विकास पहलू और विकसित भारत के दृष्टिकोण को हासिल करने के लिए भारतीय दृष्टिकोण शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘आज परेड के दौरान हमने जो कुछ भी देखा, वह सब भारत में निर्मित था, चाहे वह रोबोट हो, क्वाडकॉप्टर हो, तोप-वज्र हो. उपकरणों के नाम में स्पष्ट रूप से भारत की झलक है.’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)