Aaj Ka Mausam: दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह मौसम ने करवट ले ली. सुबह के समय हल्की बारिश हुई, जिसने ठंड को और बढ़ा दिया. मौसम विभाग ने पहले ही इस बारिश की संभावना जताई थी. बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. आज के दिन कोहरे का भी अलर्ट है, लेकिन बारिश के बाद कोहरा थोड़ा हल्का हो सकता है.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 17 और 18 जनवरी को दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, जबकि 19 और 20 जनवरी को कोहरा थोड़ा कम होगा. इन दिनों तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 21 जनवरी को रात में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा में कोहरे का असर जारी है. पंजाब में आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है, जो कल भी रहेगा. 18 और 19 जनवरी को येलो अलर्ट रहेगा. हरियाणा में भी स्थिति ऐसी ही है. चंडीगढ़ में आज हल्का या उससे थोड़ा ज्यादा कोहरा छाया रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा. उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में आज ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. अगले कुछ दिनों तक कोल्ड वेव का असर रहेगा, और घना कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में ठंड का असर ज्यादा है, जबकि मैदानों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है.