menu-icon
India Daily

पुणे में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी इलाके से पिकअप वैन गिरने से 10 की मौत, 25 घायल

पुणे में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. पहाड़ी इलाके से पिकअप वैन गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गये.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 pickup van falls from hilly terrain in Pune 8 killed, 25 injured

Pune Pick-up Van Accident: पुणे में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वैन एक पहाड़ी इलाके में स्थित सड़क से नीचे गिर गई. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में सभी महिलाएं हैं जो पापलवाड़ी गांव की रहने वाली थीं.

तीर्थ यात्रा पर कुंदेश्वर मंदिर जा रहे थे लोग

पिकअप वैन में बैठे सभी लोग सावन मास में खेड़ तहसील में स्थित कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार,ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप वैन 20-30 फीट नीचे जा गिरी. पिकअप वैन में 30-35 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे. पुलिस ने बताया कि यह हादजसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर 10 एंबुलेंस भेजी गईं और सभी घायलों को पास के ही अस्पतालों में भेजा गया.

सीएम ने जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया.