menu-icon
India Daily

'विधानसभा चुनाव में 160 सीटों की गारंटी ले रहा था शख्स', शरद पवार का सनसनीखेज खुलासा

शरद पवार ने कहा, मुझे याद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दो लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से हम आपको 160 सीटों की गारंटी देते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
sharad pawar
Courtesy: Social Media

Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जो महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा सकता है. पवार ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली में उनकी मुलाकात दो लोगों से हुई थी, जिन्होंने उन्हें 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में 160 सीटें जीतने की गारंटी देने का दावा किया था. इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को जन्म दे दिया है.

शरद पवार ने कहा, "मुझे याद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दो लोग दिल्ली में मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से हम आपको 160 सीटों की गारंटी देते हैं. मुझे हैरानी हुई, सच कहूं तो मुझे चुनाव आयोग पर कोई शक नहीं था... इसके बाद मैंने उन लोगों और राहुल गांधी के साथ एक मीटिंग तय की. उन्हें जो भी कहना था, उन्होंने राहुल गांधी के सामने कहा. लेकिन राहुल गांधी और मेरी राय थी कि हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए, यह हमारा रास्ता नहीं है."

हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया...

हालांकि, पवार और राहुल गांधी ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया और इसे नजरअंदाज करने का फैसला किया. पवार ने स्पष्ट किया, "राहुल गांधी और मैं इस बात पर सहमत थे कि हमें इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए यह हमारा रास्ता नहीं है.

इस खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पवार ने उन लोगों की पहचान या उनके दावों की प्रकृति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन उनका यह बयान महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए विवाद को जन्म दे सकता है. पवार का यह बयान न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि यह भी सवाल उठाता है कि क्या चुनावी प्रक्रिया में कोई अनुचित प्रभाव डालने की कोशिश की गई थी.