menu-icon
India Daily

Phuket-Mumbai Flight: फुकेत-मुंबई फ्लाइट में धुंए वजह से मची अफरा-तफरी, सिगरेट पीते पकड़ा गया यात्री; एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तारी

Phuket-Mumbai Flight: फुकेत-मुंबई फ्लाइट पर 25 वर्षीय भव्य गौतम जैन द्वारा टॉयलेट में सिगरेट पीने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जैन को मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर भारतीय विमानन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Flight
Courtesy: Pinterest

Phuket-Mumbai Flight: शुक्रवार रात को फुकेत-मुंबई फ्लाइट पर एक 25 वर्षीय यात्री द्वारा एयरक्राफ्ट के टॉयलेट में सिगरेट पीने से हड़कंप मच गया. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने टॉयलेट से धुआं निकलता देखा और विमान में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही क्रू मेंबर ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भव्य गौतम जैन है, जो साउथ मुंबई के नेपियंसिया रोड का निवासी है. जैन को विमान के मुंबई पहुंचने पर तत्काल हिरासत में लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय विमानन कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

धूम्रपान की सख्त मनाही 

विमानन नियमों के अनुसार, सभी यात्री उड़ानों में सिगरेट या किसी भी तरह के धूम्रपान की सख्त मनाही है. ऐसा करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. फ्लाइट के कैबिन में धुआं फैलना विमान की सुरक्षा प्रणालियों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है और आपातकालीन स्थिति उत्पन्न कर सकता है.

यात्रियों में डर का माहौल

फुकेत-मुंबई फ्लाइट पर यह घटना यात्रियों में डर का माहौल बन गया. कई यात्रियों ने अपनी सीट बेल्ट कस ली और कुछ ने तत्काल क्रू मेंबर से मदद मांगी. विमान के कर्मचारी, सुरक्षा मानकों के तहत, तुरंत जैन के व्यवहार को नियंत्रित करने में सफल रहे और आगे किसी बड़ी समस्या से बचा लिया गया.

व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई 

मुंबई पुलिस ने बताया कि जैन को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच की गई और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में यात्रियों और विमानन कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है. विशेषज्ञों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि फ्लाइट के दौरान किसी भी तरह का धूम्रपान गंभीर परिणाम ला सकता है. इसमें न केवल जुर्माना और गिरफ्तारी शामिल है, बल्कि विमान के संचालन और अन्य यात्रियों की जान को खतरा भी हो सकता है.