menu-icon
India Daily

गोवा में बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अनोखा अभियान शुरू, भारी जन समर्थन से पार्टी के हौसले बुलंद

आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा में बीजेपी के कथित गुंडाराज के खिलाफ एक नया जनांदोलन शुरू किया है. "गोवा को बीजेपी का गुंडाराज नहीं चाहिए" अभियान के जरिए पार्टी ने अपराध, भय और जमीन की लूट के खिलाफ आवाज बुलंद की है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
गोवा में बीजेपी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अनोखा अभियान शुरू, भारी जन समर्थन से पार्टी के हौसले बुलंद
Courtesy: aap

AAP News:  गोवा, जो कभी अपनी शांत वादियों और सौहार्द के लिए जाना जाता था, आज बीजेपी शासन में भय और अराजकता का पर्याय बनता जा रहा है. बढ़ते अपराध, सामाजिक कार्यकर्ताओं पर हमले और जमीन की लूट ने गोवा वासियों को डर के साये में जीने को मजबूर कर दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ एक अनोखा अभियान शुरू किया है, जो गोवा की आत्मा को फिर से जगाने का वादा करता है. यह अभियान केवल सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि गोवा के गौरव और जनता के हक की जंग है.

गोवा में बढ़ता अपराध का साया

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी शासन में पिछले छह सालों में गंभीर अपराध 38% बढ़े हैं. 2024 में 4,050 से ज्यादा मामले दर्ज हुए, जिनमें हत्या, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध शामिल हैं. सामाजिक कार्यकर्ता रामा कंकोनकर जैसे लोग दिनदहाड़े हमलों का शिकार हुए, जिससे साफ है कि कानून का नहीं, बल्कि गुंडों का राज चल रहा है. AAP का कहना है कि यह स्थिति बीजेपी की नाकामी का जीता-जागता सबूत है.

जमीन की लूट और गोवा की पहचान पर संकट

AAP का आरोप है कि बीजेपी ने गोवा की जमीन को निजी कंपनियों और बिल्डरों के हवाले कर दिया है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 3,200 एकड़ से ज्यादा जमीन बिना स्थानीय सहमति के बेच दी गई. यह केवल जमीन की लूट नहीं, बल्कि गोवा की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत पर हमला है. पार्टी ने इसे "विकास के नाम पर लूट" करार दिया है.

बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी

गोवा की सड़कों से लेकर स्कूलों तक, हर जगह बदहाली है. 72% सड़कें मरम्मत की मोहताज हैं, और बारिश में कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं. AAP ने पहले भी सड़कों की बदहाली को मुद्दा बनाया था, जिसे 50,000 से ज्यादा लोगों का समर्थन मिला. पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने गोवा की बुनियादी जरूरतों को नजरअंदाज कर जनता को ठगा है.

जनता की पुकार, गोवा का भविष्य

AAP का यह अभियान अब एक जनांदोलन बन चुका है. पार्टी का नारा "गुंडाराज नहीं, जनराज चलेगा" गोवावासियों की भावनाओं को आवाज दे रहा है. लोग अब डर के साये से मुक्त, शांत और सुरक्षित गोवा चाहते हैं. यह अभियान केवल बीजेपी की नाकामियों को उजागर नहीं करता, बल्कि गोवा को उसकी खोई पहचान और गौरव लौटाने का सपना भी दिखाता है.