Manipur News: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने 19 सितंबर को असम राइफल्स के काफिले पर हुए क्रूर हमले के सिलसिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में थौबल जिले का 18 वर्षीय थोंग्राम सदानंद सिंह उर्फ नगाचिक और इंफाल पश्चिम का 51 वर्षीय चोंगथम महेश उर्फ मोमो शामिल हैं.
1990 से सक्रिय PLA के एक वरिष्ठ सदस्य महेश को क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन की मदद से गुवाहाटी में गिरफ्तार किया गया. हालांकि, पुलिस ने सदानंद सिंह की गिरफ्तारी के स्थान का खुलासा नहीं किया है.
मुख्य रूप से म्यांमार से संचालित होने वाली PLA लंबे समय से इस क्षेत्र में एक गंभीर खतरा रही है. ये गिरफ्तारियां 24 सितंबर को कामेंग क्षेत्र में विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान के दौरान घात लगाकर किए गए हमले के मुख्य आरोपी खोमद्रम ओजित सिंह उर्फ कीलाल (47) की गिरफ्तारी के बाद हुई हैं.
19 सितंबर को, भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने असम राइफल्स के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो जवान तुरंत मारे गए और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.
मई 2023 से अब तक, मैतेई और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद से सुरक्षा बल मणिपुर में तलाशी अभियान तेज कर रहे हैं. इस हिंसा में 260 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इन घटनाओं के बाद, केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया और राज्य विधानसभा वर्तमान में निलंबित है.
जांच जारी है और अधिकारियों को इस घातक हमले में शामिल और उग्रवादियों का पता लगाने की उम्मीद है.