menu-icon
India Daily

संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से होगा शुरू, किरेन रिजिजू ने की घोषणा

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को घोषणा की कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Parliament Winter Session India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी है. रिजिजू ने एक्स पर घोषणा कर बताया है कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा. एक्स पर रिजिजू ने पोस्ट कर कहा कि वह भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक कंस्ट्रक्टिव और मीनिंगफुल सेशन का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने पोस्ट किया, "भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक बुलाने की बात कही गई है. एक ऐसे रचनात्मक और सार्थक सत्र का इंतजार है जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे."

शीतकालीन सत्र में किन मुद्दों पर होगी चर्चा:

संसद के शीतकालीन सत्र पर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर पड़ने की भी उम्मीद है. इसके अलावा, विपक्ष भी कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है. विपक्ष वोटर लिस्ट के स्पेशल रिवीजन को लेकर भी सरकार को घेर सकती है. बता दें कि इसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया है.

वहीं, दूसरी तरफ सरकार कई बिलों को पास कराने की भी कोशिश करेगी जिसमें इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल, पब्लिक ट्रस्ट बिल, 129वें और 130वें संवैधानिक संशोधन बिल समेत कई अन्य अहम बिल शामिल हैं. 

1 महीने तक चला था संसद का मानसून सत्र:

संसद के मानसून सत्र में 21 बैठकें हुई थीं. लोकसभा सचिवालय के अनुसार, संसद के मानसून सत्र में 21 बैठकें हुईं. इस दौरान 37 घंटे और 7 मिनट तक कामकाज हुआ. यह सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के दौरान कई बार रुकावटें आईं और स्थगन हुए. इस दौरान लोकसभा में 12 बिल और राज्यसभा में 15 बिल पास हुए. बता दें कि इस सत्र में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और इंडियन पोर्ट्स बिल जैसे कई बिल भी पेश किए गए हैं और पास हुए.