menu-icon
India Daily

'पीएम मोदी के पार्लियामेंट एंट्री गेट से 7 साल पुराना पेड़ हटाया जाए', SPG ने क्यों की ये मांग

दिल्ली में संसद परिसर के गज द्वार पर लगी एक पेड़ को सुरक्षा खतरे के मद्देनजर स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है. यह कदम SPG ने उस पेड़ को वीवीआईपी मार्ग में बाधा मानने के बाद उठाया. पेड़ को Prerna Sthal में पुनः लगाया जाएगा और इसके लिए दिल्ली वन विभाग से अनुमति ली गई है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
pm modi
Courtesy: web

नई दिल्ली में संसद परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक पेड़ को हटाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय SPG की सिफारिश के बाद लिया गया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नियमित मार्ग पर स्थित इस पेड़ को सुरक्षा जोखिम मान रही थी.

सूत्रों के अनुसार SPG ने गज द्वार पर लगे लगभग सात साल पुराने टैबेबिया अर्जेंटीआ पेड़ को वीवीआईपी मार्ग में बाधा के रूप में देखा. इसकी पत्तियों और फूलों की विशेषता इसे आसानी से पहचानने योग्य बनाती है. SPG ने यह चेतावनी दी कि पेड़ पर ध्यान नहीं दिया गया तो सुरक्षा के लिहाज से समस्या हो सकती है.

पेड़ को किया जाएगा स्थानांतरित

सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश के बाद CPWD ने दिल्ली वन विभाग से अनुमति ली और पेड़ को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा. पेड़ को Prerna Sthal में रखा जाएगा, जो राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का स्थल है. CPWD ने वन विभाग में इसके लिए 57,000 रुपये की सुरक्षित राशि जमा की है.

वन विभाग ने सख्त शर्तों पर दी अनुमति

वन विभाग ने पेड़ के स्थानांतरण को सख्त शर्तों के साथ अनुमति दी है. माना जा रहा है कि मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद अगले सप्ताह पेड़ का स्थानांतरण शुरू होगा. पेड़ को ठीक से लगाया जाएगा ताकि उसकी वृद्धि और देखभाल में कोई समस्या न हो.

इस निर्णय से एक दिन पहले, 20 वर्षीय युवक ने IG-2 गेट पर लगे पेड़ पर चढ़कर संसद भवन में प्रवेश करने की कोशिश की थी. केंद्रीय एजेंसियां, जिनमें IB और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शामिल हैं, युवक से पूछताछ कर उसकी मंशा पता कर रही हैं. यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का मुख्य कारण बनी.