menu-icon
India Daily

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू कार ने ट्रैफिक कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर, कई फीट दूर जाकर गिरा पुलिसकर्मी, देखें VIDEO

यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाता है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और लापरवाही न केवल आम नागरिकों बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी खतरा बन रही है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
गाजियाबाद में हादसा
Courtesy: X@SachinGuptaUP

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर शुक्रवार शाम एक दुखद हादसा सामने आया. तेज रफ्तार से दौड़ रही एक अर्टिगा कार ने गाजियाबाद के आइपीईएम कॉलेज के निकट बने निकास प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी. इस हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए, और कार चालक मौके से फरार हो गया. घायल सिपाही को तुरंत मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का शिकार हुए सिपाही अक्षय कुमार, जो मूल रूप से खुर्जा के निवासी हैं, गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग में तैनात हैं. अक्षय ने बताया, "मेरे भाई विपिन भी ट्रैफिक विभाग में काम करते हैं. शुक्रवार शाम करीब 6:15 बजे, विपिन आइपीईएम कॉलेज के सामने ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे. तभी एक अर्टिगा कार के चालक ने तेजी से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक ने मेरे भाई को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया." इस हादसे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस ने दर्ज की FIR

हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अक्षय की शिकायत पर विजयनगर थाने में मामला दर्ज किया. शनिवार को पुलिस ने सदरपुर निवासी दो आरोपियों, विनीत और सुमित, को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया, "सिपाही को टक्कर मारने वाला कार चालक विनीत था. घटना के समय कार में दोनों आरोपी सवार थे." पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है.