menu-icon
India Daily

पाकिस्तान ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर वाले भाषण पर जताई आपत्ति, कहा- 'उम्मीद है भारत...'

मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत ने जवाबी कार्रवाई को केवल रोका है, समाप्त नहीं किया. उन्होंने कहा, “आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते, और पानी व खून भी एक साथ नहीं बह सकते.”  

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Pakistan objects to PM Modis speech on Operation Sindoor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्र को दिए गए जोशीले संबोधन के एक दिन बाद, पाकिस्तान सरकार ने इसे “उत्तेजक और भड़काऊ” करार दिया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री के उत्तेजक और भड़काऊ बयानों को खारिज करता है.” मंत्रालय ने यह भी उम्मीद जताई कि “भारत क्षेत्रीय स्थिरता और अपने नागरिकों की भलाई को प्राथमिकता देगा.”  

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की आतंकी संरचनाओं को नष्ट किया और कई “उच्च-मूल्य” आतंकियों को मार गिराया. मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत ने जवाबी कार्रवाई को केवल रोका है, समाप्त नहीं किया. उन्होंने कहा, “आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते, और पानी व खून भी एक साथ नहीं बह सकते.”  

भारत-पाकिस्तान युद्धविराम
चार दिनों की तीव्र सैन्य झड़प के बाद, भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई. हालांकि, पाकिस्तान ने उसी दिन ड्रोन हमलों के साथ समझौते का उल्लंघन किया. सोमवार को भी जम्मू और पंजाब में ड्रोन देखे गए, लेकिन स्थिति शांत रही. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमलों के जवाब में शुरू किया गया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकी हमले का प्रतिशोध था.  

मोदी की कड़ी चेतावनी
मंगलवार को पंजाब के अदमपुर वायुसेना अड्डे पर मोदी ने कहा, “भारत हमेशा शांति के साथ है, लेकिन अगर हमला हुआ तो दुश्मन को धूल चटाने के लिए तैयार है.”