menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में कैसे मचाई तबाही, मैक्सार ने जारी की ध्वस्त हुए हवाई अड्डों की सैटेलाइट तस्वीरें

अमेरिका की कंपनी मैक्सार ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए भारतीय हमलों में तबाह हुए पाकिस्तान के हवाई अड्डों की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों से साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Maxar released satellite images of damage caused to Pakistan Air Force bases in Operation Sindoor

अमेरिका की कंपनी मैक्सार ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए भारतीय हमलों में तबाह हुए पाकिस्तान के हवाई अड्डों की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों से साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. इन तस्वीरों में सुक्कुर, रावलपिंडी और सरगोधा में स्थित पाकिस्तानी वायुसेना अड्डों पर हमलों से पहले और बाद की स्थिति स्पष्ट दिखाई देती है. यह खुलासा क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत की सैन्य क्षमता को रेखांकित करता है.  

सुक्कुर वायुसेना अड्डे को नुकसान

मैक्सार ने पाकिस्तान  के सुक्कुर वायुसेना अड्डे पर हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं बाद की तस्वीर में भारत के हमले में सैन्य अड्डे पर हुई तबाही साफ तौर पर दिख रही है.  सुक्कुर सैन्य अड्डे पर नुकसान से पहले और नुकसान के बाद की तस्वीरें अड्डे की संरचनाओं को हुए भारी विनाश को दर्शाती हैं. रनवे और हैंगर जैसे महत्वपूर्ण ढांचों को निशाना बनाया गया, जिससे पाकिस्तान की हवाई रक्षा क्षमता पर असर पड़ा.  

नूर खान और मुशाफ अड्डों पर तबाही
मैक्सार ने रावलपिंडी के नूर खान वायुसेना अड्डे और सरगोधा के पीएएफ बेस मुशाफ की भी तस्वीरें जारी की है जिसमें साफ दिख र हा है कि भारत के हमलों में पाकिस्तान को क्या कुछ झेलना पड़ा है. पहली तस्वीर रावलपिंडी के नूर खान वायुसेना अड्डे नुकसान से पहले की है और दूसरी तस्वीर नुकसान के बाद की. 

 

भोलारी एयरबेस पर तबाई
नूर खान और मुशाफ एयरबेस के अलावा भारत के हवाई हमले में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस को भी भारी नुकसान हुआ है.