menu-icon
India Daily

Attari Wagah Border Video: अटारी वाघा बॉर्डर में भारत-पाक सैनिकों ने नहीं मिलाए हाथ, रिट्रीट सेरेमनी के दौरान गेट भी नहीं खुले

Attari Wagah Border Video: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर के गेट नहीं खोल गए. दोनों देशों के सैनिकों ने हाथ नहीं मिलाए.

Gyanendra Tiwari
Attari Wagah Border Video: अटारी वाघा बॉर्डर में भारत-पाक सैनिकों ने नहीं मिलाए हाथ, रिट्रीट सेरेमनी के दौरान गेट भी नहीं खुले
Courtesy: Social Media

Attari Wagah Border Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी दिखा.  इस बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली पारंपरिक झंडा उतारने की रस्म में इस बार बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच कोई हैंडशेक नहीं हुआ. ना ही दोनों देशों के बॉर्डर गेट खोले गए. 

यह बदलाव पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करने के ऐलान के बाद हुआ, जो भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार और लोगों के संपर्क का अहम रास्ता है.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. जो लोग (पाकिस्तानी नागरिक) वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर गए हैं, वह 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं.

भारत ने उठाए कई बड़े कदम

इस आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि समझौते को स्थगित कर दिया है. भारत सरकार ने अटारी-वाघा चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. हालांकि, जिनके पाकिस्तानी नागरिकों के पास वैध दस्तावेज वह 1 मई से पहले अटारी-वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान वापस जा सकते है. 

भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी कई कदम उठाए हैं. उसने शिमला समझौते को रद्द कर दिया. और अपने क्षेत्र में भारतीय विमानों के उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को अवांछित व्यक्ति (पर्सोना नॉन ग्राटा) घोषित किया और उन्हें एक हफ्ते के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया.

भारत ने रद्द किए पाकिस्तानियों का वीजा

 इसके अलावा, भारत ने SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत दिए गए सभी वीजा रद्द कर दिए और पाकिस्तान को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दी हैं.