नई दिल्ली: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन समाप्त हो चुका है और सभी टीमों का फाइनल स्क्वॉड सामने आ चुका है. इस बार के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन सबसे महंगे रहे, जबकि कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगी है.
हालांकि, इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बड़ा यू-टर्न देखने को मिला. दरअसल, चेन्नई ने अब तक अपने इतिहास में अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया था लेकिन इस बार उन्होंने युवा प्लेयर्स पर पैसे लुटाए.
उत्तर प्रदेश के अमेठी से आने वाले युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर के लिए चेन्नई ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया. उन्होंने इस खिलाड़ी के लिए 14.20 करोड़ रुपए की बोली लगाई और इसी के साथ वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए.
तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा के लिए भी सीएसके ने लगातार बोली लगाई. इसके बाद उन्हें भी 14.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया. सीएसके की इस रणनीति ने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने इतनी बड़ी बोली अपने इतिहास में पहली बार लगाई थी.
इससे पहले सीएसके युवा खिलाड़ियों को छोड़कर अनुभव के साथ जाना पसंद करती थी. हालांकि, पिछले दो सीजन से इसमें बदलाव देखने को मिला है. साल 2018 में चेन्नई ने शेन वॉटसन और अंबाती रायुडु जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा था. चेन्नई के लिए ये फायदेमंद रहा था और टीम उस साल चैंपियन बनी थी.
तो वहीं इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. अनुभवी रहाणे को सीएसके ने साल 2023 में मात्र 50 लाख में खरीदा था और फिर उस सीजन रहाणे ने 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2019 के ऑक्शन में खरीदा था. हालांकि, गायकवाड़ को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. तो वहीं साल 2020 में उन्होंने आधे सीजन के बाद डेब्यू किया.
चेन्नई का प्रदर्शन उस साल भी खराब रहा था और धोनी से जब युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही गई थी, तो उन्होंने यंग प्लेयर्स में स्पार्क की कमी का हवाला दिया था. हालांकि, उसके बाद गायकवाड़ को मौका मिला और वे चेन्नई के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज गए.
आईपीएल 2025 से चेन्नई को सबक मिला और उन्होंने भी युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलना शुरु कर दिया. आईपीएल 2025 में चेन्नई ने आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को भी इंजरी रिप्लेसमेंट के रुप में शामिल किया गया.
ब्रेविस ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. ऐसे में अब चेन्नई ने इसी से सबक लेते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला लिया. उन्होंने ऑक्शन में अनुभव की जगह नई प्रतिभा पर जोर दिया और यही कारण है कि सीएसके ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के लिए 28.40 करोड़ लुटा दिए.