Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. इस हमले में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से कई बड़े हमले किए गए. अब इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिनमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में आधी रात को विस्फोट से कैसे आतंकी दहल गए है और चारों तरफ धुआं ही धुआं हो रहा है.
Also Read
- Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का जवाब', पहलगाम के बदले पर बोले अमित शाह
- Operation Sindoor: 'दुनिया को दिखाना होगा आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस', एयरस्ट्राइक के बाद विदेश मंत्री की हुंकार; जयशंकर का दो टूक संदेश
- Operation Sindoor India:ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार चला भारत का उड़ता बम! जानिए क्या है लोइटरिंग म्यूनिशन और क्यों कांप गया पाकिस्तान?
BREAKING:
First video of the Tayyaba mosque in Muridke, Pakistan that was just struck by Indian missiles.
The mosque is ran by the Islamist terrorist organization Lashkar-e-Taiba (LeT)
🇮🇳🇵🇰 pic.twitter.com/1UOrAsgu8y
— Visegrád 24 (@visegrad24) May 6, 2025
पाकिस्तान में इस हमले के बाद कैसे लोगों की चीख पुकार की आवाज आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस बात की गवाही दे रहे है. रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकवादी ठिकानों पर सटीक सैन्य हमले किए. 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना ने नौ स्थानों को निशाना बनाया.
Pakistan is burning tonight.
India launched operation ‘Sindoor’ in retaliation to the Islamist terror attack in Pahalgam. pic.twitter.com/LZlnbK2Stq
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) May 6, 2025
पाकिस्तान में चार (बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित और पीओके में पांच. हमलों का उद्देश्य भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के नेताओं को खत्म करना था, जिसमें घातक पहलगाम हमला भी शामिल है.
BREAKING:
First video of Indian missiles striking Pakistan.
This missile struck a mosque in Bahawalpur belonging to Maulana Masood Azhar
He’s the founder & leader of the Islamist terrorist organization Jaish-e-Mohammed (JeM) which is mainly focused on attacks in Indian Kashmir pic.twitter.com/IC7iJTXHEq
— Visegrád 24 (@visegrad24) May 6, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो ने ऑपरेशन के प्रभाव को कैद किया. फुटेज में नारंगी आग के गोले और घने धुएं के बादलों के साथ बड़े पैमाने पर विस्फोट दिखाई दिए, जबकि अन्य वीडियो में नागरिकों को सड़कों पर इकट्ठा होते हुए दिखाया गया और दूर से विस्फोट दिखाई दे रहे थे. डैशबोर्ड कैमरे ने पुलिस चौकियों के पास दूसरे विस्फोट भी रिकॉर्ड किए.
Pakistan pic.twitter.com/XuGFEMYjat
— Mossad Commentary (@MOSSADil) May 6, 2025
सूत्रों ने एएनआई को बताया कि इस ऑपरेशन में तीनों सेवा शाखाओं - सेना, नौसेना और वायु सेना - के सैनिकों और संपत्तियों को सावधानीपूर्वक जुटाया गया था. विशेष सटीक हथियारों का उपयोग करके उन आतंकवादी ढांचों पर हमला किया गया जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की जा रही थी.
Pakistan pic.twitter.com/XuGFEMYjat
— Mossad Commentary (@MOSSADil) May 6, 2025
रक्षा मंत्रालय ने कहा- 'हमारी कार्रवाई केन्द्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली प्रकृति की रही है' मंत्रालय ने इस बात पर बल दिया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया, जो लक्ष्य चयन और निष्पादन में भारत के रणनीतिक संयम को दर्शाता है.