menu-icon
India Daily

Operation Sindoor: 'हमारी लड़ाई आतंक से, पाकिस्तानी सेना से नहीं', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डीजी ऑपरेशन्स

भारतीय सेना ने सोमवार को साफ़ किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का एकमात्र लक्ष्य पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों और उनके ढांचे को नष्ट करना था.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Operation Sindoor
Courtesy: X

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने सोमवार को साफ़ किया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का एकमात्र लक्ष्य पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों और उनके ढांचे को नष्ट करना था. नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने जोर देकर कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवादियों से थी, पाकिस्तानी सेना से नहीं.' उन्होंने यह भी अफसोस जताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के पक्ष में हस्तक्षेप करने का फैसला किया, जिसके जवाब में भारत को उचित कार्रवाई करनी पड़ी. 

एयर मार्शल भारती ने कहा, "यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए हस्तक्षेप करने का फैसला किया और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया.' भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए किसी भी आक्रमण का जवाब भी इसी ऑपरेशन के तहत दिया गया. 

युद्धविराम की सहमति

पिछले शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने एक अहम समझौता किया, जिसमें दोनों देशों ने भूमि, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति जताई. यह कदम दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन बातचीत

सोमवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत होनी थी. यह बातचीत पहले दोपहर 12 बजे निर्धारित थी, लेकिन अज्ञात कारणों से इसे कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया. इस बातचीत से दोनों देशों के बीच संवाद को और मजबूत करने की उम्मीद है.