ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Indian Army Joint Press Briefing: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं…

Imran Khan claims

Indian Army Joint Press Briefing: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर बर्बर हमला किया. 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की कायरतापूर्ण हत्या कर दी गई. यह 2008 के मुंबई हमले के बाद सबसे गंभीर घटना है, क्योंकि इसमें नागरिकों पर हमला किया गया था.

उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नाम के एक ग्रुप ने ली है जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है. 25 अप्रैल को मीडिया रिलीज से टीआरएफ का जिक्र हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंकियों से संबंधों को उजागर कर दिया है.

विक्रम मिस्री ने आगे कहा कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर और पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी... उन्होंने पर्यटकों के सिर में उनके परिवार के सदस्यों के सामने गोली मार दी. परिवार को धमकाया गया और उस बर्बरता का संदेश देने के लिए कहा गया. चूंकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से फल-फूल रहा था, इसलिए हमले का मुख्य उद्देश्य उसे नुकसान पहुंचाना था."

India Daily