menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 आतंकी ठिकानों पर किया तबाह

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कड़ी कार्रवाई की है. न हवाई हमलों में कई ऐसे स्थानों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकवादी के छिपे होने की खबर है या फिर जहां वो ट्रेनिंगले रहे होते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Operation Sindoor

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत ने कड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले किए. इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया. इन हवाई हमलों में कई ऐसे स्थानों को निशाना बनाया गया, जहां आतंकवादी के छिपे होने की खबर है या फिर जहां वो ट्रेनिंगले रहे होते हैं. 

इन क्षेत्रों में पीओके में मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर और भीमबर तथा पाकिस्तान में सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर शामिल हैं. इन सभी जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों से जुड़े आतंकी शिविर थे.

आतंकी हमले के जवाब में उड़ा डाले 9 शिविर:

बता दें कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है. इसमें 25 भारतीयों समेत 1 नेपाली नागरिक की जान चली गई. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन की खबर कानों कान किसी को नहीं होने की और अचानक ही पाकिस्तान पर हमला बोल दिया. इस जवाब के लिए भारत ने 14 दिन इंतजार किया है. 

सूत्रों के अनुसार, 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. इन जगहों को निशाना बनाने के लिए भारत ने स्पेशल  भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए विशेष हाई प्रीसीजन हथियारों का इस्तेमाल किया है. इन मिशन को अंजाम देने के लिए संयुक्त मिशन में सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर काम किया.

बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी रात इस ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी की है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम में हाल ही में हुए क्रूर आतंकी हमले का सीधा जवाब है. भारतीय सशस्त्र बलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक ऑपरेशन चलाया कि केवल आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया जाए और किसी भी नागरिक को नुकसान न पहुंचे.