menu-icon
India Daily

भारतीय सेना ने आधी रात में 'ऑपरेशन सिंदूर' को दिया अंजाम, पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला

जस्टिस सर्वड, भारतीय सेना और हर भारतीय का इंतजार खत्म हुआ. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को सुबह लगभग दो बजे पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Operation Sindoor
Courtesy: Social Media

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद बुधवार तड़के बजेऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी.

रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुजफ्फराबाद, बहावलपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों में विस्फोट किए गए. हमलों की पुष्टि करने से कुछ मिनट पहले, भारतीय सेना ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसका शीर्षक था 'हमला करने के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित'. 

भारतीय सेना ने इस हमले की तैयारी पहले से ही कर ली थी, पीआईबी पर 1:44 बजे पोस्ट की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विवरण साझा किया गया, जो जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें संदिग्धों के पाकिस्तान से संबंध होने का अनुमान है. 

प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 'भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की है.' जिसमें कुल मिलाकर नौ साइटों को निशाना बनाया गया है.
इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई प्रकृति में केंद्रित, मापी गई और गैर-उग्र प्रकृति की रही है.  जिसमें यह साफ किया गया कि इस हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. विज्ञप्ति में कहा गया कि ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. आज बाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.