menu-icon
India Daily

LIVE Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में हों शामिल, कांग्रेस की मांग

भारत ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला किया. यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद हुआ.

Operation Sindoor
Courtesy: Social Media

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने बुधवार पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक किया गया.

सरकार ने एक बयान में कहा कि यह हमला पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुआ है जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई. 

05:30:20 PM

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में हों शामिल,

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल हो.

 

03:48:21 PM

'आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली'

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने के बाद दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि भारत द्वारा दुश्मनों के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद पूरे देश ने राहत की सांस ली है.

02:53:31 PM

पाकिस्तान की सरकार ने सेना को जवाबी कार्रवाई की दी छूट

पाकिस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक के बाद पाकिस्तान की सरकार ने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए ऑथोराइज़्ड कर दिया है.

01:43:00 PM

अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई है.

01:27:31 PM

8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे सरकार ने बुलाई सर्वदलीय नेताओं की बैठक

12:48:22 PM

मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए

जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए

 

12:18:26 PM

पीएम मोदी ने तीन देशों की किया दौरा

पीएम मोदी ने  अपने तीन देशों का दौरा कर दिया है. वो नीदरलैंड, क्रोएशिया और नॉर्वे के दौरे पर नहीं जाएंगे.

12:15:30 PM

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी का देश को संबोधन

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.

 

12:02:39 PM

'पाकिस्तान को अपनी बंदूकें नीचे रखनी होंगी', CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता. हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले हमारे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) को अपनी बंदूकें नीचे रखनी होंगी.

 

11:32:10 AM

जवाब देने का तरीका यही था- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा-

11:31:10 AM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

 

10:50:31 AM

'भारत पर और हमले रोकने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर'

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि भारत पर और हमले रोकने के लिए चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर करना आवश्यक समझा गया.

10:45:25 AM

पहलगाम हमले का करारा जवाब- विदेश सचिव विक्रम मिस्री

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा-

10:44:02 AM

हमले की जांच में पाकिस्तान का संबंध

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान से संबंध उजागर हुए हैं: MEA

10:43:30 AM

जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश

जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने के लिए किया आतंकियों ने हमला: MEA

10:41:48 AM

विदेश सचिव विक्रम मिश्री ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लाइव

10:38:49 AM

आतंकी हमले में अब और मौत नहीं- MEA

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन आर्मी की प्रेस कांफ्रेस शुरू

10:34:47 AM

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों की छुट्टियां रद्द

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया- सूत्र

 

10:25:28 AM

विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मीडिया को करेंगे संबोधित

थोड़ी देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

10:21:52 AM

हमें सेना पर गर्व है- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा- 

 

10:05:54 AM

मैं इस कार्रवाई का स्वागत करता हूं- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा-

 

09:46:47 AM

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए 07:11 बजे चेतावनी जारी की

09:45:41 AM

हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-

09:43:58 AM

मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं- मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 

 

09:39:10 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर चीनी विदेश मंत्रालय की टिप्पणी

09:36:05 AM

पाकिस्तान में आपातकाल घोषित

पाकिस्तान के पंजाब में आपातकाल घोषित, बढ़ते तनाव के बीच अस्पताल, सेना हाई अलर्ट पर

09:23:28 AM

इजरायल ने भारत की कार्रवाई का किया समर्थन

इजरायल ने पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत की कार्रवाई का किया समर्थन किया है. भारत में इजरायल के राजदूत ने X पर लिखा,"इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए कोई जगह नहीं है."

 

09:11:28 AM

जैसलमेर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ने के बाद राजस्थान के जैसलमेर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

09:06:54 AM

'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व, जय हिंद', भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भारत के पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला बोलने के बाद एक्स पर ट्वीट किया-'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व, जय हिंद', 

08:59:26 AM

हम सरकार का धन्यवाद करते हैं- स्थानीय निवासी

08:54:58 AM

पीएम मोदी ने बदला लिया- विनय नरवाल की मां

विनय नरवाल की मां आशा ने #OperationSindoor पर कहा- 

08:52:28 AM

हमें हमारी सेना पर बहुत गर्व है- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

08:51:50 AM

राजस्थान में स्थानीय लोगों ने जश्न मनाते हुए 'हिंदुस्तान जिंदाबाद'

08:36:33 AM

नागपुर में लोगों ने मनाया जश्न

नागपुर में लोगों ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद जश्न मनाया. 

 

08:26:47 AM

राहुल गांधी ने सेना की सराहना की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर तीनों सेनाओं द्वारा समन्वित अभियान "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किए जाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व व्यक्त किया. रक्षा अधिकारियों द्वारा ऑपरेशन की पुष्टि किए जाने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!" 

 

08:12:19 AM

अरविंद केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. 

08:00:54 AM

कश्मीर यूनिवर्सिटी में आज सभी परीक्षाएं रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय में बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
 

07:57:45 AM

 जयशंकर ने कहा, दुनिया को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखानी चाहिए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ लक्षित स्थलों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाए जाने के दस घंटे बाद कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखानी चाहिए.

07:50:02 AM

80 से ज्यादा आतंकी ढेर

भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में 80-90 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं. भारतीय एजेंसियां ने मारे गए आतंकियों की मौजूद तादाद की पुष्टि नहीं की है.  

07:34:07 AM

कांग्रेस ने कहा, एकता और एकजुटता का समय

कांग्रेस ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपना बयान जारी करते हुए कहा, "पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवाद के सभी स्रोतों को नष्ट करने की भारत की प्रतिबद्धता सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में निहित है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह एकता और एकजुटता का समय है. 

07:30:15 AM

ऑपरेशन सिंदूर अजय राय का बयान

ऑपरेशन सिंदूर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैं सेना को बधाई देता हूं. हमें हमेशा अपनी सेना पर गर्व है... पूरा देश चाहता था कि राफेल से नींबू मिर्च हटा दी जाए. मुझे लगता है कि जहां भी आतंकवाद पनप रहा है, हमें उसे खत्म करने की जरूरत है.

 

07:22:58 AM

सूफी परिषद प्रमुख ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए इसे एक निर्णायक क्षण बताया, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की ताकत और संकल्प को दर्शाता है.
 

07:17:29 AM

असदुद्दीन ओवैसी का बयान

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'एक्स' पर लिखा "मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए. जय हिंद!"
 

07:08:58 AM

कुपवाड़ा के कुछ इलाकों से ग्रामीणों ने पलायन शुरू

कुपवाड़ा जिले के चौकीबल के कुछ इलाकों से ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के त्रिबोनी, बाटापोरा और तंगधार इलाकों में एक दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. 

06:52:19 AM

रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से की बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीनों सेना प्रमुखों से बात की और स्थिति पर चर्चा की.

 

06:50:40 AM

शैक्षणिक संस्थान बंद

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. पठानकोट में सभी स्कूल 72 घंटे के लिए बंद रहेंगे.

06:45:34 AM

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी ने जताई खुशी

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के मुंह का सिंदूर मिटाया, उसके बाद यह करारा जवाब है. इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं.

 

06:30:45 AM

भारतीय सेना सुबह 10 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग करेगी

भारतीय सेना आज सुबह 10 बजे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देगी. 
 

06:30:01 AM

जम्मू के पांच जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं

मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. पठानकोट में सभी स्कूल 72 घंटे के लिए बंद रहेंगे.

06:26:00 AM

भारतीय अधिकारियों ने कई देशों को दी हमले की खबर

वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं. 

06:17:32 AM

पाकिस्तानी गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.  इस अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

06:14:41 AM

पहलगाम आतंकी हलमे में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता

पहलगाम आतंकी हलमे में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मैं लगातार खबरें देख रहा हूं. मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द सुना. जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं.


 

06:08:36 AM

जम्मू और कश्मीर में जश्न

जम्मू और कश्मीर में स्थानीय लोगों ने 'भारतीय सेना जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. 


 

06:06:32 AM

पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय हमलों में 8 लोग मारे गए, 39 घायल हुए

आईएसपीआर प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा किए गए हमलों में 8 लोग मारे गए और 35 घायल हुए.

06:02:04 AM

अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पर बारीकी से नजर रख रहा हूं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प के कमेंट से सहमत हूं कि कि यह मामला जल्द ही खत्म हो जाएगा. हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रखेंगे.

06:00:27 AM

सभी लक्ष्यों की पहचान पहले की गई

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने सभी लक्ष्यों की पहचान कर ली थी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया गया. 
 

05:58:31 AM

इन 9 ठिकानों पर हमला

भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. 

 बहावलपुर,  मुरीदके, गुलपुर,  भीमबर, चक अमरू बाग,  कोटली,  सियालकोट, मुजफ्फराबाद

05:56:05 AM

आतंकवादी ढांचे पर हमला

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ जगहों पर 'आतंकवादी ढांचे' पर सटीक हमले किए, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे.