Kirana Hills: एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में साफ़ किया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित किसी भी परमाणु संयंत्र को निशाना नहीं बनाया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु संयंत्र हैं.
हमें इसके बारे में पता नहीं था. हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, जो कुछ भी वहां है.' यह बयान सोशल मीडिया पर चल रही उन अटकलों को खारिज करता है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारत ने सरगोधा के मुशाफ एयरबेस पर हमला किया.
पाकिस्तान के हमलों का जवाब
9-10 मई की रात को पाकिस्तान ने उधमपुर, पठानकोट और आदमपुर सहित भारत के 26 ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इसके जवाब में भारत ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की. रविवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में एयर मार्शल भारती ने पाकिस्तान के वायु रक्षा रडारों, हवाई अड्डों और सैन्य प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के दृश्य साक्ष्य पेश किए थे. इस ऑपरेशन में 11 पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें पसरूर, चुनियन और आरिफवाला के रडार शामिल थे.
स्वदेशी 'आकाश' प्रणाली की ताकत
एयर मार्शल भारती ने स्वदेशी रक्षा प्रणालियों की तारीफ करते हुए कहा, "एक अन्य मुख्य बात 'आकाश' प्रणाली जैसे स्वदेशी वायु रक्षा हथियारों का शानदार प्रदर्शन था.' उन्होंने बताया कि इन प्रणालियों ने पाकिस्तानी हमलों को निष्प्रभावी करने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही, उन्होंने भारत की सैन्य तत्परता पर जोर देते हुए कहा, "हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं.'
युद्धविराम और ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने का समझौता किया. यह समझौता 7 मई को शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आया, जिसे पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया.