menu-icon
India Daily
share--v1

Anantnag Encounter: अनंतनाग में पांचवें दिन भी जारी है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, आतंकियों के खात्मे से एक कदम दूर है सेना

Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पांचवें दिन भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. बीते पांच दिन से जारी इस मुठभेड़ में अब तक तक चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. जंगल में छिपे आतंकियों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है.

auth-image
Rajeev
Anantnag Encounter: अनंतनाग में पांचवें दिन भी जारी है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, आतंकियों के खात्मे से एक कदम दूर है सेना

Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पांचवें दिन भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जंगल के बीच पहाड़ियों में आतंकी छुपे हुए हैं और ये आतंकी इलाके के बारे में अच्छे से परिचित हैं इसलिए वे अभी सुरक्षाबलों की पहुंच से दूर हैं. वहीं  सेना के अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द सभी आतंकियों को मार गिराया जाएगा. बीते पांच दिनों से जारी इस मुठभेड़ में अब तक तक चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. जंगल में छिपे आतंकियों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है.

बारामूला में मारे गए 3 आतंकी

बारामूला में बीते दिनों एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे तीन तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है. ये आतंकी हाथ लंगा इलाके में एलओसी को पार करने की कोशिश में लगे हुए थे. जानकारी के अनुसार जब ये आतंकी एलओसी को पार करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें पाकिस्तानी सेना की ओर से कवर फायर दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने वीडियो में भारत के नक्शे से उत्तर पूर्वी राज्यों को किया गायब, बीजेपी बोली - ये चीन को देना चाहते हैं नॉर्थ ईस्ट

बुधवार के जारी है ऑपरेशन

अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ये अभियान बुधवार से लगातार जारी है. पहाड़ी पर किसी उचे जगह पर आतंकी छुपे हुए हैं इसलिए अभी वह सुरक्षाबलों के पहुंच से दूर हैं. हालांकि, अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि ऑपरेशन अंतिम चरण में है और किसी भी वक्त पूरा हो सकता है. आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों की ओर से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने इस दौरान रॉकेट लॉन्चर से लेकर ड्रोन के जरिए भी विस्फोटक गिराए गए हैं. गौरतलब है कि बुधवार से जारी इस संघर्ष में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं.

सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को मुठभेड़ वाले इलाके का दौरा भी किया है. इस दौरान ग्राउंड कमांडरों ने उन्हें ऑपरेशनों के बारे में जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें: Anantnag Encounter: 'भारत युद्ध नहीं चाहता, अगर लिया पंगा तो तुम्हारे बच्चों को कोई और पालेगा', केंद्रीय मंत्री ने किसे दे दी चेतावनी!