menu-icon
India Daily

Jammu and Kashmir: सोपोर में सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, जारी है मुठभेड़

Jammu and Kashmir encounter continues in Sopore: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अभी भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jammu and Kashmir encounter continues
Courtesy: Social Media

Jammu and Kashmir encounter continues in Sopore: जम्मू-कश्मीर के उत्तरी जिले बारामूला के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. यह मुठभेड़ सोपोर के रामपुरा इलाके में चल रही है, जहां सुरक्षा बलों ने विशेष सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार, इलाके में अभी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, और सुरक्षा बल अभियान जारी रखे हुए हैं.

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध ठिकानों की ओर बढ़ी, आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में, सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी अभियान के दौरान अचानक गोलीबारी हुई, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई.

कश्मीर जोन पुलिस का बयान

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया, "बारामूला के रामपोरा सोपोर में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान फायरिंग शुरू हो गई. मुठभेड़ जारी है और आगे की जानकारी समय पर दी जाएगी.”

सोपोर में दो दिनों में दूसरी मुठभेड़

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में सोपोर में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 7 नवंबर को सोपोर के सागीपोरा इलाके में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों ने दो विदेशी लश्कर आतंकियों को ढेर कर दिया था. इससे पहले, श्रीनगर के खानयार इलाके में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तान का एक शीर्ष लश्कर कमांडर मारा गया था. उस मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

लगातार हो रही कार्रवाई

सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं, जिससे आतंकियों की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है. सेना और पुलिस की सख्त कार्रवाई से घाटी में आतंकवाद पर प्रभावी नियंत्रण करने की कोशिशें जारी हैं, और इस मुठभेड़ से भी आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करने में सफलता मिली है.