menu-icon
India Daily

PM Modi Speech: इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने तोड़ा अपने ही पिछले भाषण का रिकॉर्ड, लाल किले से की कई ऐतिहासिक घोषणाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण दिया. यह भाषण तकरीबन 105 मिनट तक चला, जो पिछले साल के 98 मिनट के रिकॉर्ड को पार कर गया. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण पर बात की.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
PM Modi Speech: इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने तोड़ा अपने ही पिछले भाषण का रिकॉर्ड, लाल किले से की कई ऐतिहासिक घोषणाएं
Courtesy: Social Media

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण दिया. यह भाषण तकरीबन 105 मिनट तक चला, जो पिछले साल के 98 मिनट के रिकॉर्ड को पार कर गया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर खड़ा है और आने वाले वर्षों में देश को ‘विकसित भारत’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने युवाओं, किसानों, महिलाओं और उद्यमियों को देश की प्रगति का मुख्य आधार बताते हुए कई नई योजनाओं की घोषणा की.

मुख्य घोषणाएं

विकसित भारत रोजगार योजना
1 लाख करोड़ रुपये की इस योजना का उद्देश्य बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार
व्यापारियों और उद्योगों के लिए टैक्स संरचना को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए नए सुधार लागू होंगे।

सुदर्शन चक्र मिशन
 रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों के विकास पर केंद्रित मिशन।

विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को 2047 तक विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अब तेजी से काम करना होगा. उन्होंने बुनियादी ढांचे के विस्तार, डिजिटल इंडिया को मजबूत करने, हरित ऊर्जा को अपनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर जोर दिया.

राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा और रक्षा तैयारियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है और आधुनिक तकनीक से लैस सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.

सामाजिक कल्याण पर फोकस

मोदी ने महिला सशक्तिकरण, गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश का हर नागरिक विकास की मुख्यधारा में जुड़ सके.