PM Modi Speech: भारत को आजाद हुए 79 साल हो गए हैं.पीएम मोदी लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम दुनिया के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर काम कर रहे हैं. हमारे पास इतनी क्षमता है कि हमारे अपने प्लेटफ़ॉर्म भी हो सकते हैं. दुनिया को हमने अपना UPI प्लेटफ़ॉर्म दिखा दिया है, जो पूरी दुनिया को अचंभित कर रहा है.
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत की डिजिटल प्रगति पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कहा, आज हम दुनिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं. हमारे पास इतनी क्षमता है कि हमारे अपने प्लेटफॉर्म भी हो सकते हैं. प्रधानमंत्री ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सफलता का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, "दुनिया को हमने अपना UPI प्लेटफॉर्म दिखा दिया है, जो पूरी दुनिया को अचंभित कर रहा है. UPI ने भारत को वैश्विक स्तर पर तत्काल भुगतान के क्षेत्र में अग्रणी बनाया है जहां हर सेकंड हजारों लेन-देन हो रहे हैं. जुलाई 2025 में, UPI के माध्यम से 19.47 बिलियन ट्रांजैक्शंस हुए जो लगभग 293 बिलियन डॉलर के बराबर हैं.
युवाओं की भूमिका
प्रधानमंत्री ने युवाओं की भूमिका पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है और उन्हें हर संभव अवसर प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की योजनाओं का उल्लेख किया, जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेंगे. आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की अवधारणा को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास जारी हैं.
पीएम ने कहा कि दुनिया MSMEs का लोहा मानती है. हम कॉम्प्रिहेंसिव, इंटीग्रेटेड विकास की राह पर जाना चाहते हैं. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है तो हमें क्वालिटी में नई ऊंचाइयों पर जाना होगा. दुनिया क्वालिटी चाहती है. हमारे प्रोडक्शन की कॉस्ट कैसे कम हो, इस पर काम करें. दाम कम, लेकिन दम ज्यादा हो इस भाव को लेकर आगे बढ़ना है.