Odisha Witchcraft Lynching: ओडिशा के गजपति जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ग्रामीणों के एक समूह ने जादू-टोना करने के शक में 35 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया. इससे उस व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना मोहना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मालसापदर गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों का मानना था कि वह व्यक्ति काला जादू कर रहा था, जिसके चलते दो हफ्ते पहले गांवी की एक महिला की मौत हो गई.
काला जादू के शक के चलते गांव के कुछ लोगों ने उस व्यक्ति का गला घोंट दिया और उसके गुप्तांग काट दिए. इसके बाद उसके शव को पास के हरभंगी बांध में फेंक दिया. रविवार सुबह शव बरामद हुआ और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
जी. उदयगिरि के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की पूछताछ के लिए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की गहन जांच चल रही है. बता दें कि कुछ ही समय पहले गांव वालों ने उस व्यक्ति को धमकाया था, जिस वजह से वो अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर चला गया था.
गांव छोड़कर वह गंजम जिले में अपने ससुर के घर रहने गया था. जाते समय उसने अपनी साली से अपने मवेशियों और बकरियों की देखभाल करने के लिए भी कहा था. शनिवार को वह व्यक्ति अपने जानवरों को लेने गांव लौटा. लेकिन जब वह वहां गया तो कुछ गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी.
यह ऐसी पहली घटना नहीं है, जब अंधविश्वास के चलते किसी को नुकसान पहुंचाया गया हो. इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई चल रही है और पुलिस जांच कर रही है. अधिकारी लोगों से ऐसी खतरनाक मान्यताओं में न पड़ने और कानून अपने हाथ में न लेने की सलाह दी जाती है.