menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

IMD ने दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में उमस भरे मौसम के बाद राहत की उम्मीद है, जबकि बिहार में हवाओं के साथ हल्की बारिश से मौसम सुहावना रहेगा. अन्य राज्यों में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Heavy rain
Courtesy: Social Media

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है और भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक भारी बारिश के अलर्ट जारी किए हैं. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल में अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना

दिल्ली-NCR में रविवार को बादलों ने तापमान को जरूर संतुलित रखा, लेकिन उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई गई है. लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तर, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

बिहार में राहत भरा मौसम

बिहार में अगले पांच दिनों तक खुशनुमा मौसम बने रहने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलने से उमस से राहत मिलेगी. पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी जैसे जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में चेतावनी जारी

उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का होने का संभावना है. बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ जैसे जिलों में 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में मौसम की स्थिति

राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारां जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश में शिवपुरी, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, विदिशा, सागर, सीहोर, रायसेन,  होशंगाबाद और छतरपुर जैसे जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है.

हिमालयी और दक्षिणी राज्यों में भी बरसेंगे बादल

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में सतर्कता बरतने को कहा गया है. वहीं कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में पूरे सप्ताह व्यापक बारिश जारी रहने की संभावना है.