menu-icon
India Daily

अफेयर बना मौत की वजह, महिला किराएदार ने रिटायर्ड पुलिस को जिंदा जलाकर ली जान

ओडिशा के बेरहामपुर में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई है. आरोप है कि उनकी महिला किराएदार ने उन्हें आग लगाकर मार डाला. यह खौफनाक वारदात उनके अवैध संबंध में चल रहे विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
  Odisha Crime News
Courtesy: Pinterest

Odisha Crime News: ओडिशा के बेरहामपुर में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई है. आरोप है कि उनकी महिला किराएदार ने उन्हें आग लगाकर मार डाला. यह खौफनाक वारदात उनके अवैध संबंध में चल रहे विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हरिहर साहू के रूप में हुई है, जो एक रिटायर्ड रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) थे. उनके घर में सुदेशना जेना नाम की एक महिला किराएदार के तौर पर रहती थी. पुलिस के मुताबिक, हरिहर साहू और सुदेशना जेना के बीच एक निजी संबंध बन गया था. पिछले कुछ हफ्तों से उनके रिश्ते में तनाव चल रहा था, जिसका अंत एक भयानक घटना से हुआ.

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को जिंदा जलाया

घटना वाले दिन, सुदेशना ने साहू पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों को उनके तनावपूर्ण रिश्ते की कोई जानकारी नहीं थी. आग लगने के बाद, साहू को तुरंत बेरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, गंभीर चोटों के कारण उन्हें बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

आरोपी ने कबूला जुर्म

घटना के बाद, साहू की बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पूछताछ के दौरान, आरोपी सुदेशना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने खुालासा किया कि हत्या का पहले से ही प्लान था. बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम ने बताया, 'एक महिला किराएदार ने केरोसिन डालकर और पीड़ित को आग लगाकर सुनियोजित हत्या की बात कबूल की है.' फिलहाल पुलिस मे मर्डर केस का मामल दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल जारी है.