menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, फाइनल मैच से पहले स्टार प्लेयर बाहर?

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टिम डेविड की चोट को लेकर हाल ही में कहा, हमें अभी तक टिम की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है. डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, और हमें आज शाम तक कोई अपडेट मिल सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Tim david rcb
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 अपने चरम पर पहुंच चुका है और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टिकी हैं जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खिताबी जंग होने वाली है. यह फाइनल दोनों टीमों के लिए इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है, क्योंकि दोनों ही टीमें पिछले 18 सालों से आईपीएल ट्रॉफी के लिए तरस रही हैं. लेकिन इस मैच से ठीक पहले आरसीबी के खेमे में एक बड़े खिलाड़ी की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है. ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर टिम डेविड की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है.

टिम डेविड, जिन्हें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत के लिए जाना जाता है इस सीजन में आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13वें लीग मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वह पिछले दो मुकाबलों से बाहर हैं. उनकी अनुपस्थिति में भी आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. लेकिन फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में डेविड की मौजूदगी टीम के लिए निर्णायक हो सकती है.

चोट का सस्पेंस और आरसीबी की रणनीति

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टिम डेविड की चोट को लेकर हाल ही में कहा, हमें अभी तक टिम की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है. डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, और हमें आज शाम तक कोई अपडेट मिल सकता है. डेविड की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैचों में उनकी जगह ली थी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है. आठ में से सात मैचों में पहली पारी में 200 से अधिक रन बने हैं और चार बार तो स्कोर 220 के पार गया है. ऐसे में डेविड जैसे पावर हिटर की मौजूदगी आरसीबी के लिए बड़े स्कोर को चेज करने या बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है. अगर डेविड फिट नहीं होते तो आरसीबी को लिविंगस्टोन के साथ मैदान में उतरना पड़ सकता है.