लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिकीनी पहले एक बिहारी गाने पर अश्लील डांस करती नजर आ रही है. महिला की बिकीनी पर प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तस्वीरें लगी हुई हैं. जिस बिहारी गाने पर महिला डांस कर रही है उस गाने के बोल भी अश्लील हैं.
पुरुष के गमछे पर लिखा RJD
इस वीडियो में महिला के साथ एक पुरुष भी डांस कर रहा है, जिसने गले में एक गमछा डाल रखा है और उस गमछे पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लिखा हुआ है.
कुर्ते पर छपी लालू यादव की तस्वीर
वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स महिला की ब्रेस्ट को दबाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा वीडियो में शख्स ने जो कुर्ता पहन रखा है उस पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर छपी हुई है. गाने के बोल आरजेडी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं और वहीं गाने में डांस कर रही महिला प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करती नजर आ रही है.
विपक्षी पार्टियों के मैनिफेस्टो में भारतीय महिलाओं का अपमान करना पहली प्राथमिकता है।। राबड़ी देवी, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, सोनिया गांधी जैसे लोग इस पर चुप क्यों है।।
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) May 4, 2024
एक तरफ़ मोदी जी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं दूसरी तरफ़ विपक्षी पार्टियों तथा उनके कार्यकर्ताओं… pic.twitter.com/LnW6KVuv8c
गाने पर गरमाई सियासत
इस अश्लील गाने पर अब सियासत गरमा गई है. इस वीडियो को यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बता दें कि मनीष कश्यप हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए थे. इस वीडियो को लेकर उन्होंने इंडिया ब्लॉक, ध्रुव राठी और रवीश कुमार जैसे पत्रकारों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने महिला आयोग से इस वीडियो को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.