Budget 2026

7 साल में ही खूब कलंकित हुआ NTA, जानिए कितनी बार हुई पेपर लीक जैसी गड़बड़ी

NTA Irregularities History: पहले NEET पेपर लीक और उसके बाद अब UGC-NET की परीक्षा रद्द होने को लेकर NTA काफी चर्चा में है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहली बार ऐसी चीजों को लेकर चर्चा में आई हो. ये अपनी स्थापना के समय से ही चर्चा में रही है. फिर चाहे वो परीक्षा में देरी हो या केंद्रों में गड़बड़ी के मामले या फिर केंद्रों के आवंटन में होने वाली समस्या.

India Daily Live
India Daily Live

NTA Irregularities History: देश में इन दिनों छात्रों, अभिभावकों से लेकर सरकार और आम लोग भी NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की चर्चा कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण  NEET पेपर लीक और उसके बाद अब UGC-NET की परीक्षा रद्द होना है. NTA की चारो तरफ किरकिरी हो रही है सरकार को इसे लेकर जवाब देना पड़ा रहा है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी NTA के द्वारा आयोजित परीक्षाओं में गड़बड़ियां आती रही है.

7 साल पहले सरकार ने NTA का गठन किया था. उम्मीद की जा रही थी कि देशभर में होने वाले प्रवेश परीक्षाओं को एक मंच पर ला देने से व्यवस्था में सुधार होगा और छात्रों को अधिक अवसर मिल पाएंगे. हालांकि, ऐसा होता दिखा नहीं. NTA गठन के साथ ही सुर्खियों में रहा है. चाहें वो अभी के पेपर लीक केस हों या फिर पहले की परीक्षाओं देरी, केंद्रों में गड़बड़ी और केंद्रों के आवंटन के मामले. आइये जानें 7 साल में क्या-क्या समस्याएं हुई हैं.

कौन-कौन सी परीक्षाएं कराता है?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के जिम्मे देश के कई बड़े एग्जाम आते हैं. इसमें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE), यूजीसी नेट परीक्षा के साथ ही NEET UG और  NEET PG  का आयोजन भी NTA ही कराती है. इसके अलावा कॉमन मैनेजमेंट कम एडमिशन टेस्ट (CMAT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम, जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT), ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराई जाती है.

परीक्षा में होती रही है देरी

कई परीक्षाओं में देखा गया है कि लगातार किसी न किसी कारण से तारीखें बढ़ाई जाती रही हैं. सही समय पर होने वाली परीक्षाएं भी देर से होने लगीं. इससे छात्रों को कापी परेशान होना पड़ता रहा है. परीक्षा की तारीख पेपर से ठीक पहले बताई जाती है. ऐसे में दूर से आने वाले छात्रों को काफी समस्या होती है.

केंद्रों के गड़बड़ी काफी आम है

तारीखें बदलने के साथ ही NTA की परीक्षाओं में देखा गया की सेंटर में कोई न कोई गड़बड़ी आती रही है. कई बार समय से लॉगिन नहीं होता तो कई बार सिस्टम शटडाउन हो जाता है. सर्वर के दिक्कत को लेकर छात्र हमेशा शिकायत करते रहे हैं.

केंद्र आवंटन से परेशान होते हैं छात्र

परीक्षार्थियों को उनके केंद्र चयन के आधार पर सबसे लास्ट का सेंटर दे दिया जाता है. कई बार जिन शहरों में सुविधा नहीं होती है. इसके बाद अचानक से केंद्र बदल दिए जाते हैं. ऐसे में बच्चों के साथ दिक्कत होती रही है.