menu-icon
India Daily
share--v1

हिमाचल में जवानों से बोले पीएम - "अब हथियार भी हमारा, दम भी हमारा, और कदम भी होगा हमारा"

PM Modi: जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, भारत माता के जवान हर एक चुनौती से टकराते हैं. भारत माता की सीमा तब तक सुरक्षित रहेगी जब तक मेरे मेरे जाबांज साथी खड़े हैं. .

auth-image
Gyanendra Tiwari
हिमाचल में जवानों से बोले पीएम - "अब हथियार भी हमारा, दम भी हमारा, और कदम भी होगा हमारा"

PM Modi: दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे. पीएम जवानों के साथ दीपों का पर्व मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव रहा. जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, भारत माता के जवान हर एक चुनौती से टकराते हैं. भारत माता की सीमा तब तक सुरक्षित रहेगी जब तक मेरे  मेरे जाबांज साथी खड़े हैं. .
 

"अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा ये साल"
 

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आप सभी के सेवा के कारण भारत माता की भूमि सुरक्षित है. पिछली दिवाली और इस दिवाली के बीच का कालखंड हमारे लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा है. भारत ने चंद्रमा पर अपना परचम लहराया. सूर्य मिशन आदित्य एल 1 लॉन्च किया. सीमावर्ती इलाकों में वाइब्रेंट विलेज की शुरुआत की गई."
 

"अब हथियार भी हमारा, दम भी हमारा, और कदम भी होगा हमारा"
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा "अब संकल्प भी हमारा, हथियार भी हमारा, दम भी हमारा, और कदम भी हमारा होगा. खिलाड़ी हमारा, खेल भी हमारा, जय, विजय और अजय है प्रण हमारा."

जवानों संग पीएम की दिवाली

पीएम ने जवानों संग दिवाली मनाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की. उन्होंने एक्स पर लिखा- "हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे बहादुर सुरक्षाबलों के साथ दिवाली बिताना गहरी भावना और गर्व से भरा अनुभव रहा है. अपने परिवार से दूर, हमारे जवान हमारे जीवन को रोशन करते हैं." 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सैनिकों के साथ दिवाली, हिमाचल में लेप्चा पहुंचे