नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. 2 जनवरी 2026 को मौसम ने और सख्त रुख अपनाया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. वहीं, उत्तर भारत के 24 से अधिक शहरों में घने कोहरे का अलर्ट घोषित किया गया है. सुबह के समय सड़क और रेल यात्रा जोखिम भरी बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मौसम सक्रिय रहेगा. हिमाचल के मनाली, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और डलहौजी में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले इलाकों में फिसलन बढ़ने की आशंका है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर और बहराइच समेत 12 से अधिक जिलों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई है. दिल्ली, अमृतसर, लुधियाना और गुरुग्राम में भी सुबह के समय वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक्सप्रेसवे पर विशेष सतर्कता की सलाह दी गई है.
राजधानी दिल्ली में आज भी घने कोहरे का असर बना रहेगा. उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है. अधिकतम तापमान 8 से 9 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. अक्षरधाम क्षेत्र और प्रमुख एक्सप्रेसवे पर धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की गई है.
उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी है. लखनऊ में तापमान 9 डिग्री तक गिर सकता है. बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर सहित कई जिलों में भीषण ठंड और कोहरे की चेतावनी है. झारखंड में सुबह ठंड तेज रहेगी, हालांकि दोपहर में मौसम साफ हो सकता है. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
राजस्थान के जयपुर, सीकर, अलवर और भरतपुर में घने कोहरे से सुबह की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. जयपुर में तापमान 19 से 8 डिग्री के बीच रहेगा. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भिंड और मुरैना में हल्की बारिश की संभावना है. भोपाल में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा, लेकिन रात में ठंड बढ़ सकती है.