menu-icon
India Daily

Noida: दोस्त की बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Greater Noida: के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बच्ची की हत्या और लूट के मामले को नोएडा पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Noida: दोस्त की बेटी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बच्ची की हत्या और लूट के मामले को नोएडा पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी नाबालिग के पिता का दोस्त था और उसका घर में लगातार आना जाना था. इस वजह से नाबालिग आरोपी को चाचा चाचा कहती थी. लेकिन उसी व्यक्ति ने रिश्ते को तार तार करते हुए बच्ची की हत्या कर घर लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसे और आभूषण की लूट
घटना मंगलवार की है, डॉक्टर सुदर्शन और उनकी पत्नी सुजाता कहीं घर से बाहर गए हुए थे.उसी दौरान आरोपी प्रदीप विश्वास घर में आया. डॉक्टर सुदर्शन और सुजाता की नाबालिग बेटी आरोपी को पहले से जानती थी इसलिए घर में आने दिया. डीसीपी सेंट्रल अनिल कुमार यादव बताते हैं कि आरोपी घर से सामान चुराने लगा तो किशोरी ने इसका विरोध किया. इसी कारण आरोपी प्रदीप ने किशोरी को गला दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढें: बीजेपी का बड़ा दावा, विपक्षी गठबंधन का नाम 'INDIA' रखे जाने और संयोजक न बनाए जानें से नीतीश कुमार नाराज!
 
लूट के रुपए, जेवरात हुए बरामद
डीसीपी अनिल कुमार बताते हैं कि आरोपी प्रदीप ने 15 लाख रुपये, कुछ जेवरात भी ले गया था. जिसमें से 7 लाख 58 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीसीपी के अनुसार जांच में आरोपी की पहचान डॉक्टर सुदर्शन के दोस्त प्रदीप के रूप में हुई थी. उसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई थी. उसको जब पकड़कर पुलिस थाने ला रही थी उसी दौरान लघुशंका करने के बहाने उतरा और साथ में चल रहे पुलिसकर्मियों में से एक की पिस्टल छीनी और भागने लगा.आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई जो उसके पैर में लगी, और वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढें: जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, संयुक्त अभियान में 2 आतंकी ढेर